Breaking News

दून इंटरनेशनल स्कूल के पास एक घर के अंडरग्राउंड पानी के टैंक में मिली लाश। 

 दून इंटरनेशनल स्कूल के पास एक घर के अंडरग्राउंड पानी के टैंक में मिली लाश। 
Spread the love

दून इंटरनेशनल स्कूल के पास एक घर के अंडरग्राउंड पानी के टैंक में मिली लाश। 

(चार दिन टैंक में सड़ती रही लापता नौकर की लाश) 

उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 08 अक्टूबर 2021

देहरादून के थाना डालनवाला को आज 11:40 बजे सिटी कंट्रोल रूम  से सूचना मिली की 12A मोहनी रोड दून इंटरनेशनल स्कूल के पास एक घर के अंडरग्राउंड पानी के टैंक में एक व्यक्ति की डेड बॉडी पड़ी है इस सूचना पर तुरंत चौकी प्रभारी आराघर मय हमराही चीता कर्म गणों के मौके पर पहुंचा तो देखा एक व्यक्ति की डेड बॉडी पानी के अंडरग्राउंड टैंक के अंदर पानी में पड़ी थी।

मृतक की डेड बॉडी को बाहर निकाल कर देखा तो मकान मालिक दिनेश आनंद ने अपने घरेलू नौकर गोपी ताती पुत्र कांचा ताती निवासी गुरुजंग जोड़ा चाय बागान जलपाईगुड़ी मॉल वेस्ट बंगाल उम्र 54 वर्ष के रूप में पहचान की।

उन्होंने बताया कि गोपी उनके पास पिछले 15 सालों से काम कर रहा था। तीन-चार दिन से वह घर में दिखाई नहीं दे रहा था। हमने सोचा कि वह अपने गांव चले गया होगा क्योंकि वह अक्सर ऐसा पहले कई बार जा चुका था। गोपी अत्यधिक शराब पीने का आदी था।

जब दो-तीन दिनों से घर के पानी के नलों में पानी में बदबू आने लगी तो आज मेरे द्वारा टैंक की सफाई के लिए प्लंबर बुलाकर देखा गया तो गोपी की डेड बॉडी टैंक के अंदर पड़ी थी। मृतक गोपी का पंचायत नामा किया गया तो कोई जाहिर चोट के निशान नहीं है ।

मृतक की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम हेतु कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया गया है मृतक के परिजनों को सिलीगुड़ी वेस्ट बंगाल में सूचना दी गई है जो कि वहां से चल दिए हैं। उनके पहुंचने के उपरांत मृतक का दाह संस्कार कराया जाएगा।

Related post

error: Content is protected !!