जाखन इलाके में स्थित रोज़वुड होटल के कमरे में मिली लाश।
जाखन इलाके में स्थित रोज़वुड होटल के कमरे में मिली लाश।
(आम आदमी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष कलेर के बेटे की वतायी गई)
उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 29 सितंबर, 2021 
राजधानी में डबल मर्डर की गुत्थी में उलझी पुलिस को एक और डेड बॉडी मिली है। राजपुर थाने के जाखन इलाके में स्थित रोज़वुड होटल के कमरे में मिली डेड बॉडी आम आदमी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष नेता कलेर के बेटे की वतायी जा रही है। कलेर के बेटे की मौत कैसे हुई, पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है।
बुधवार को धौलास में एक महिला और नौकर के मर्डर के बाद होटल में लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। दो दिन पूर्व ही विकासनगर में एक युवक की दिञ दहाड़े हत्या कर दी गयी थी।