Breaking News

बसंत विहार थाना क्षेत्र में नहर में एक महिला एक पुरुष की लाश पड़ी मिली।

 बसंत विहार थाना क्षेत्र में नहर में एक महिला एक पुरुष की लाश पड़ी मिली।
Spread the love

बसंत विहार थाना क्षेत्र में नहर में एक महिला एक पुरुष की लाश पड़ी मिली।

(मृतकों की चोटों के आधार तेज गाड़ी से टकराकर गंभीर घायल होने से मृत्यु)

उत्तराखंड (देहरादून) रविवार, 26 नवंबर 2023

देहरादून पुलिस के द्वारा आज बसंत विहार क्षेत्र में एक महिला और पुरुष का शव बरामद किया गया है दोनों शवों की शिनाख्त कर ली गई है। आज देहरादून पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई कि बसंत विहार थाना क्षेत्र में दरू चौक के पास नहर में एक महिला एक पुरुष की लाश पड़ी हैं। जिसकी सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जानकारी की गई।

पुरुष की पहचान मृतक संदीप मोहन धस्माना पुत्र मदन मोहन धस्माना निवासी अंबीवाला थाना बसंत विहार उम्र 40 वर्ष व मृतिका महिला हेमलता पत्नी सुनील निवासी पितांबरपुर थाना बसंत विहार उम्र करीब 26 वर्ष है।मृतक संदीप मोहन धस्माना प्रतिदिन सुबह टहलने के लिए जाते थे।जबकि हेमलता घरों पर काम करने के लिए जाती थी। इन दोनों व्यक्तियों के आपस में किसी भी प्रकार की जान पहचान होने की जानकारी नहीं मिली है।मृतकों की चोटों के आधार पर प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि तेज गाड़ी से टकराकर गंभीर घायल होने से मृत्यु हो गयी हो ।दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है।

Related post

error: Content is protected !!