Breaking News

अपर पुलिस अधीक्षक ने  नशामुक्ति केंद्र का औचक निरीक्षण किया। 

 अपर पुलिस अधीक्षक ने  नशामुक्ति केंद्र का औचक निरीक्षण किया। 
Spread the love

अपर पुलिस अधीक्षक ने  नशामुक्ति केंद्र का औचक निरीक्षण किया।

(मौजूद लोगों की सूची मांगी और उनके वेरिफिकेशन के लिए निर्देश दिए)

उत्तराखंड (कोटद्वार) वीरवार 26 अगस्त, 2021

अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी द्वारा कोटद्वार क्षेत्र में स्थित नशा मुक्ति केंद्र सत्तीचौड़ का औचक निरीक्षण किया गया । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने केंद्र के संचालक से वहां मौजूद लोगों की सूची मांगी और उनके वेरिफिकेशन के लिए निर्देश दिए। अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी को कोटद्वार क्षेत्र में स्थित नशा मुक्ति केंद्रों में बाहरी राज्यों के अपराधी प्रवृत्ति के लोगों की रहने की सूचना प्राप्त हुई थी, इस पर अपर पुलिस अधीक्षक ने सीआईयू यूनिट कोटद्वार व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को साथ लेकर नशा मुक्ति केंद्र का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक को नशा मुक्ति केन्द्र के संचालक ने बताया कि उनके केंद्र में 120 लोग हैं जो नशे का सेवन करते हैं जिसमें 80 प्रतिशत लोग बाहरी राज्यों के हैं जबकि मात्र 20 प्रतिशत लोग ही उत्तराखंड के हैं। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक ने नशा मुक्ति केंद्र के संचालक को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वह केंद्र में मौजूद लोगों का वेरिफिकेशन अवश्य करवा लें ।

Related post

error: Content is protected !!