पिथौरागढ़ में साइबर क्राइम का मामला दर्ज।
पिथौरागढ़ में साइबर क्राइम का मामला दर्ज।
(महिला की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील आपत्तिजनक वीडियो डालता था)
उत्तराखंड (पिथौरागढ़) वीरवार, 13 जनवरी 2022
पिथौरागढ़ में महिला की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अन्य लोगों को आपत्तिजनक वीडियो व मैसेज भेजने वाले को थाना मुनस्यारी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पिछले वर्ष ग्राम नमजला, थाना मुनस्यारी निवासी एक महिला ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, कुमायूं परिक्षेत्र नैनीताल में ईमेल के जरिए मामले की शिकायत की थी। बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति उसकी फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अन्य लोगों को गाली- गलौज, आपत्तिजनक वीडियो व मैसेज भेज जा रहा है।
इस पर थाना मुनस्यारी में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से जांच शुरू की, जिसके बाद बीते बुधवार को विभांशु जंगपांगी पुत्र भगवान सिंह जंगपांगी, निवासी जानकीपुरम लखनऊ, उत्तर प्रदेश तथा हाल निवासी ए-1 एपीएस टावर, पूर्वी पोखर खाली जिला अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर धारा 41(क) सीआरपीसी का नोटिस दिया गया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।