सुकमा जिले के सीआरपीएफ की 50वीं बटालियन कैंप में जवान ने साथी जवानों पर ही गोली चलाई।
             
      सुकमा जिले के सीआरपीएफ की 50वीं बटालियन कैंप में जवान ने साथी जवानों पर ही गोली चलाई।
(3 जवानों की मौत, 4 घायल)
छत्तीसगढ़(सुकमा) सोमवार, 08 नवंबर 2021
छत्तीसगढ़ के सुकमा से बड़ी खबर आ रही है, जहां नक्सली क्षेत्र में तैनात एक सीआरपीएफ जवान ने अपने ही साथियों पर गोलियां चला दी।हादसे में अब तक 3 जवानों की मौत हो गई है,जबकि 4 अन्य घायल हैं।गोली चलाने वाले सीआरपीएफ जवान रितेश रंजन को हिरासत में ले लिया गया है और अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।
घटना रात करीब 3.25 बजे की है और सुकमा जिले के मरईगुड़ा के लिंगनपल्ली में सीआरपीएफ की 50वीं बटालियन कैंप में जवान ने साथी जवानों पर ही गोली चला दी।फायरिंग करने वाले जवान का नाम रितेश रंजन बताया जा रहा है, जो रात की ड्यूटी पर तैनात थे, हालांकि अभी तक गोलीबारी के कारणों की जानकारी सामने नहीं आई है।