Breaking News

सरकार की योजना के नाम से मिलती-जुलती साइट बना दी।

 सरकार की योजना के नाम से मिलती-जुलती साइट बना दी।
Spread the love

सरकार की योजना के नाम से मिलती-जुलती साइट बना दी।

(रोजगार सेवक नाम की मनरेगा की आधिकारिक साइट फर्जी)

उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार, 21 नवंबर 2023

सरकार की योजना के नाम से मिलती-जुलती साइट बना दी जा रही हैं और इन साइट के जरिए लोगों को सरकारी नौकरी देने का दावा किया जा रहा है। इन साइट को इस तरह से डिजाइन किया जा रहा है कि कोई भी धोखा खा जाएगा। सबसे बड़ी बात यह है कि ये वेबसाइट लोगों से नौकरी के आवेदन के नाम पर पैसे भी ले रही।

रोजगार सेवक नाम की एक साइट है जो कि फर्जी है। यह साइट खुद को मनरेगा की आधिकारिक साइट होने का दावा करती है, लेकिन यह फर्जी वेबसाइट है। इस साइट का यूआरएल www.rojgarsevak.org/ है।

सबसे खास बात यह है यह साइट यह भी दावा कर रही है कि इसे NIC ने डिजाइन और डेवलप किया है। बता दें कि सरकार की सभी साइट को NIC ही तैयार करती है। जिन साइट को NIC डिजाइन करती है, उस पर NIC का लोगो रहता है, जबकि रोजगार सेवक की साइट पर ऐसा कुछ भी नहीं है।

इस फर्जी साइट पर कई तरह की वैकेंसी को लेकर नोटिफिकेशन जारी की गई हैं जिसमें एक ग्राम रोजगार सेवक के लिए भी है। यह साइट ग्राम रोजगार सेवक के पद के लिए 37,500 रुपये मासिक सैलरी देने का दावा कर रही है। सच्चाई यह है कि इसका ग्रामीण विकास मंत्रालय से कोई संबंध नहीं है। मनरेगा की आधिकारिक वेबसाइट https://nrega.nic.in है।

Related post

error: Content is protected !!