10रूपये के पोस्टल ऑडर के स्थान पर cpio आ चूका है और डाक विभाग जानकारी छुपा रहा है।
10 रूपये के पोस्टल ऑडर के स्थान पर cpio आ चूका है और डाक विभाग जानकारी छुपा रहा है।
(राष्ट्रवादी आर टी आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत द्वारा चीफ पोस्ट मास्टर जरनल के माध्यम से केंद्रीय डाक तार मंत्री अश्वनी वैस्नव के नाम पत्राचार के माध्यम से 10रूपये के पोस्टल ऑडर की माँग उठाई गई थी)
उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 09 फरवरी 2024
राष्ट्रवादी आर टी आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत ने आरोप लागया की डाक विभाग पिछले लगभग 7 माह से 10 रूपये के पोस्टल ऑडर जनता को उपलब्ध नहीं करवा रहा है और तो और राष्ट्र वादी आर टी आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत द्वारा चीफ पोस्ट मास्टर जरनल के माध्यम से केंद्रीय डाक तार मंत्री अश्वनी वैस्नव के नाम पत्राचार के माध्यम से 10रूपये के पोस्टल ऑडर की माँग उठाई गई थी परन्तु दुःखद यह है की स्थिति आज भी जस की तस है।
आज भी घंटाघर स्थित मुख्य पोस्ट ऑफिस में काउंटर में लिख कर यह लगा रखा है की 10 रूपये का पोस्टल ऑडर मौजूद नहीं है जब की अब 10 रूपये के पोस्टल ऑडर के स्थान पर cpio आ चूका है और विभाग जानकारी छुपा रहा है ना तो काउंटर में ना ही डाक घर में इसको प्रचारित किया जा रहा है सीधा सीधा विभाग आपनी जिम्मेदारी व जवाबदेही से बचना चा ह रहा है ना केवल जनता के मौलिक अधिकार अपितु उपभोक्ता अधिकारों का हनन होने के साथ मानवाधिकार भी प्रभावित हो रहे है वहीँ जनता का क़ीमती समय का अपव्य हो रहा है।
राष्ट्रवादी आर टी आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत केंद्रीय सरकार एवं राज्य सरकार व प्रशासन से माँग करता है की वह तुरंत इसका सज्ञान लें कर व्यवस्था को सुचारु बना कर जनता को लाभान्वित करें यह अधिकारीयों का कार्य है
यह माँग संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह ललकार ने रखी जिसका प्रस्ताव उत्तराखंड के प्रदेश महामंत्री राकेश शर्मा ने रखा।
इस अवसर पर वेद गुप्ता राष्ट्रीय महासचिव, अरविन्द मल्होत्रा राष्ट्रीय सचिव, एडवोकेट मनीष राष्ट्रीय सचिव, कृष्ण गोपाल रुहेला राष्ट्रीय संगठन सचिव अमित वर्मा राष्ट्रीय सचिव, प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार भट्ट, प्रदेश प्रभारी राजकुमार, कोषाध्यक्ष दीपक गुसांईं, सचिव शुभम ठाकुर, सचिव बिजेन्दर सेमवाल, संगठन सचिव हेमंत शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य दारा सिंह,गढ़वाल मण्डल अध्यक्ष राजेश नाथ, देहरादून जिला अध्यक्ष शिवम भट्ट माहसचिव पारस थपलियाल, सचिव वैभव पंथ संगठन सचिव अभिषेक राघव, जिला कोषाध्यक्ष गौरव नौटियाल आदि उपस्थित रहे।