Breaking News

हरिद्वार में सिपाही ने की आत्महत्या। 

 हरिद्वार में सिपाही ने की आत्महत्या। 
Spread the love

हरिद्वार में सिपाही ने की आत्महत्या। 

(कुछ दिन पहले हुई थी जवान बेटे की मौत) 

उत्तराखंड (हरिद्वार) बुधवार, 18 अगस्त 2021

हरिद्वार में ट्रेजरी वार्ड में तैनात सिपाही ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर एसएसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि सिपाही के बेटे का एक माह पूर्व एक्सीडेंट हुआ था। जवान बेटे की मौत के सदमे में सिपाही ने आत्महत्या कर ली है। हालांकि पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

रोशनाबाद में डबल लॉक की सुरक्षा में तैनात सिपाही सुनील कुमार ने सरकारी राइफल (थ्री नोट थ्री) से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस अधिकारी के मुताबिक सिपाही के बेटे का कुछ समय पहले एक्सीडेंट हुआ था। और घर से भी तनाव में चल रहा था। घटना बुधवार सुबह 9 बजे की हैं। सूचना पर एसएसपी समेत आला अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। वहीं सिपाही की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। अभी जवान बेटे की मौत का गम कम नहीं हुआ था कि परिवार को एक और सदमा लगा है।

Related post

error: Content is protected !!