अल्मोड़ा जेल मे बनाई जा रही थी अपराध की साजिश, उत्तराखंड एसटीएफ ने किया खुलासा। - Swastik Mail
Breaking News
युवा सेना अध्यक्ष सागर रघुवंशी के नेतृत्व में निजी व पब्लिक स्कूलों द्वारा शिक्षा के नाम पर हो रहे शोषण के विरुद्ध युवा सेना (शिव सेना) ने दिया SDM साहिबा स्मिता पवार जी को ज्ञापन।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में जनपद देहरादून में SIR  के अंतर्गत विधानसभावार चल रही मैपिंग कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।सार्वजनिक सुविधाओं के लिए रात में सर्शत सड़क खुदाई की अनुमति, क्यूआरटी करेगी मानकों की निगरानी।उत्तराखंड के 307 किसानों ने कृषि अवसंरचना निधि (एआईएफ) योजना का उठाया लाभ: कृषि राज्य मंत्री श्री रामनाथ ठाकुर।देहरादून समाज कल्याण विभाग की पहलः अंतर-पीढ़ीगत संवाद को मिलेगी नई उड़ान, वरिष्ठ और युवा जुड़ेंगे अनुभव से।

अल्मोड़ा जेल मे बनाई जा रही थी अपराध की साजिश, उत्तराखंड एसटीएफ ने किया खुलासा।

 अल्मोड़ा जेल मे बनाई जा रही थी अपराध की साजिश, उत्तराखंड एसटीएफ ने किया खुलासा।
Spread the love

अल्मोड़ा जेल मे बनाई जा रही थी अपराध की साजिश, उत्तराखंड एसटीएफ ने किया खुलासा।

( रंगदारी मांगने  का था मामला) 

उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार, 04 अक्टूबर, 2021

स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड का संगठित अपराधियो पर जेल के अंदर बन रही थी रंगदारी मांगने की अपराधिक साजिश। जेल के अंदर से अपराधों का संचालन कोई नई बात नहीं है। ऐसे ही एक मामले का उत्तराखंड एसटीएफ ने खुलासा किया है जिसमें जेल के अंदर से ही रंगदारी मांगने का प्लान तैयार किया जा रहा था। इस संबंध में आज सांय उत्तराखंड टास्क फोर्स और अल्मोड़ा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में अल्मोड़ा जेल में सर्च आपरेशन चलाया गया और कई राज खुलकर सामन

उत्तराखंड एसटीएफ द्वारा शुरू की गई इस प्रक्रिया में अब तक की कार्यवाही में 03 मोबाइल फ़ोन,04 सिम,एक लाख उनतीस हज़ार कैश,मादक पदार्थ आदि बरामद कर दिए गए हैं तो वही जेल के एक कर्मचारी को भी पूछताश के लिए लिया गया हिरासत में,अन्य की संलिप्तता की जांच की जा रही है।

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि गैंग के लिए बिहार से आये 02 शूटर भी हरिद्वार में हथियार के साथ पकड़े गए गए हैं जोकि उत्तराखंड में बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी करके आए थे। कार्यवाही के दौरान ही एक अन्य गैंग का सदस्य भी बहादराबाद के पास हथियार के साथ स्पेशल टास्क फोर्स टीम ने पकड़ा।

इस मामले में रेकी कर के सूचना उपलध कराने और बदमाशो को शरण आदि दिलाने में मंगलोर से एक अभियुक्त को भी लिया गया हिरासत में लिया गया है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार एक्सटॉर्शन के लिए हमले की तैयारी थी गैंग की,अभियुक्तों से पूछताछ जारी है और अभी इस संबंध में और कई सनसनीखेज और चौकानेवाले राज खोलने वाले हैं।

Related post

error: Content is protected !!