उत्तराखंड कांग्रेस के 45 दावेदारों के नाम पर बनी सहमति।  - Swastik Mail
Breaking News
जिलाधिकारी सविन बसंल द्वारा जिले में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सर्वसुलभ बनाने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा निरंतर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।मा.मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में बड़ा कदम: देहरादून जिला प्रशासन ने डिस्ट्रिक्ट प्लान से 54 आंगनबाड़ी केंद्र बनाए मॉडर्न प्ले स्कूल।मा.मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में संवेदनशील क्षेत्रों में बढ़ेगी निगरानी, मानव-वन्यजीव संघर्ष पर जिला प्रशासन अलर्ट।उत्तराखंड सामाजिक सम्मान सेवा ट्रस्ट ने किया वरिष्ठ पत्रकार सुशील चमोली का सम्मान ।युवा सेना अध्यक्ष सागर रघुवंशी के नेतृत्व में निजी व पब्लिक स्कूलों द्वारा शिक्षा के नाम पर हो रहे शोषण के विरुद्ध युवा सेना (शिव सेना) ने दिया SDM साहिबा स्मिता पवार जी को ज्ञापन।

उत्तराखंड कांग्रेस के 45 दावेदारों के नाम पर बनी सहमति। 

 उत्तराखंड कांग्रेस के 45 दावेदारों के नाम पर बनी सहमति। 
Spread the love

उत्तराखंड कांग्रेस के 45 दावेदारों के नाम पर बनी सहमति। 

(हरीश रावत का नाम शामिल नहीं) 

उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 31 दिसम्बर 2021

2022 के विधान सभा चुनाव में जुटी कांग्रेस में उम्मीदवारों के नाम पर सहमति बन गई है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कांग्रेस की 70 विधानसभा सीटों में से करीब 45 दावेदारों के नामों पर सर्वसम्मति बना गयी है। हालांकि इसमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का नाम शामिल नहीं है। हरीश रावत ने कहा कि अभी फिलहाल वाद-विवाद देखा जा रहा है जिसके बाद उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी जाएगी। ऐसे में वो सभी से सहयोग चाहते हैं कि बेहतर उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारा जा सके। साथ ही कहा कि इन 45 दावेदारों के नाम में हरीश रावत का नाम शामिल नहीं है

चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत की अनुपस्थिति में हुई पीईसी बैठक में हाल ही में बुधवार को सर्वसम्मति से एक लाइन का प्रस्ताव पारित करते हुए पीईसी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को प्रत्याशी चयन के लिए अधिकृत कर दिया गया था। एक टीवी चैनल की डिबेट की वजह से रावत बैठक खत्म होने के बाद राजीव भवन पहुंचे थे। बैठक खत्म होने के बाद अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बताया कि रावत से फोन पर सहमति ले ली गई है, रावत ने कहा कि वो पीईसी के हर फैसले के साथ बराबर रूप से खड़े हैं।

Related post

error: Content is protected !!