Breaking News

आयुक्त ग्राम्य विकास एवं निदेशक पंचायती राज आनंद स्वरूप ने विशेष खुली बैठक में प्रतिभाग किया।

 आयुक्त ग्राम्य विकास एवं निदेशक पंचायती राज आनंद स्वरूप ने विशेष खुली बैठक में प्रतिभाग किया।
Spread the love

आयुक्त ग्राम्य विकास एवं निदेशक पंचायती राज आनंद स्वरूप ने विशेष खुली बैठक में प्रतिभाग किया।

(सबको स्वच्छता की शपथ दिलाई गई)

उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 22 मार्च 2023

आयुक्त ग्राम्य विकास एवं निदेशक पंचायती राज आनंद स्वरूप द्वारा ग्राम पंचायत रामनगर डांडा विकासखंड रायपुर मे विशेष खुली बैठक में प्रतिभाग किया गया। उनके द्वारा स्वच्छता शपथ दिलाई है साथ ही मिशन अंतोदय सर्वे फॉर्म को पढ़वाते हुए बैठक में उसका उनका अनुमोदन कर,अपलोड करवाया गया। उनके द्वारा वी ओ भवन एवं एलईडी ग्रोथ सेंटर का भी निरीक्षण किया गया व इनके सुचारू संचालन हेतु आवशयक दिशा निर्देश दिए गए।उनके द्वारा ग्रामीणों की समस्यायों को सुना गया व उनका निस्तारण भी किया गया। उन्होंने सभी को स्वच्छता मे सेहभागीदारी देने का अनुरोध भी किया। कार्यक्रम में जल परीक्षण किट का भी जानकारी दी गई।

इस कार्यक्रम में उपायुक्त(प्रशिक्षण) श्री राजपूत,संयुक्त निदेशक श्री उपाध्याय,डेप्युटी डायरेक्टर पंचायती राज श्री तिवारी डीपीआरओ, ए पी डी (एन आर एल एम),खंड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Related post

error: Content is protected !!