कमर्शियल गैस सिलेंडर आज से हुआ महंगा। - Swastik Mail
Breaking News
जिलाधिकारी सविन बसंल द्वारा जिले में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सर्वसुलभ बनाने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा निरंतर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।मा.मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में बड़ा कदम: देहरादून जिला प्रशासन ने डिस्ट्रिक्ट प्लान से 54 आंगनबाड़ी केंद्र बनाए मॉडर्न प्ले स्कूल।मा.मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में संवेदनशील क्षेत्रों में बढ़ेगी निगरानी, मानव-वन्यजीव संघर्ष पर जिला प्रशासन अलर्ट।उत्तराखंड सामाजिक सम्मान सेवा ट्रस्ट ने किया वरिष्ठ पत्रकार सुशील चमोली का सम्मान ।युवा सेना अध्यक्ष सागर रघुवंशी के नेतृत्व में निजी व पब्लिक स्कूलों द्वारा शिक्षा के नाम पर हो रहे शोषण के विरुद्ध युवा सेना (शिव सेना) ने दिया SDM साहिबा स्मिता पवार जी को ज्ञापन।

कमर्शियल गैस सिलेंडर आज से हुआ महंगा।

 कमर्शियल गैस सिलेंडर आज से हुआ महंगा।
Spread the love

कमर्शियल गैस सिलेंडर आज से हुआ महंगा।

(अब देने होंगे ₹2039) 

उत्तराखंड (देहरादून ) सोमवार, 1 नवंबर 2021

दीवाली से पहले दिवाला हुआ है, महंगाई का जोर का झटका धीरे से दिया गया। देहरादून में गैस सिलेंडर के दाम में 266 रु की 1 नवम्बर से वृद्धि हो गई है।

भारत की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन IOC ने 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 266 रुपए प्रति सिलेंडर बड़ा दिए हैं।

जहां उत्तराखण्ड की अस्थाई राजधानी देहरादून में 266 रु कीमत बढ़ी है, वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 264 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ी है। जबकि देश के अन्य हिस्सों में 268 रु की बढ़ोतरी तक दर्ज हुई है।

जबकि तेल कंपनियों ने आम आदमी के उपयोग वाले 14.2 किग्रा बिना सब्सिडी की रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की है।

देहरादून में में 14.2 किग्रा बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 920 रु पर बरकरार है, जबकि दिल्ली में इसकी कीमत 899.50 रुपए पर है। वहीं कोलकाता में रसोई गैस सिलेंडर का भाव 926 रुपये, मुंबई में 899.50 रु, चेन्नई में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत अब 915.50 रु है।

देहरादून में 19 किलो वाले कमर्शियल गैस की कीमत में 266 रु बढ़ने के बाद 1 नवम्बर को 2039 रु हो गई है, जबकि कल 31 अक्टूबर को इसकी कीमत 1773 रु थी। दिल्ली में 264 रुपये बढ़कर 2000.50 रु हो गई है। कोलकाता में 268 रु बढ़कर 2073.5 रुपए हो गई है।

Related post

error: Content is protected !!