Breaking News
राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह के अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री जी के प्रस्तावित के दृष्टिगत डीएम ने अपनी कोर टीम संग बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया यूनिटी मार्च वॉकथॉन का शुभारंभ, सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि।नैनीताल के सेंट लॉरेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर आधारित 2 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी और जागरुकता अभियान की शुरुआत की।महालेखाकार उत्तराखंड ने जीपीएफ अदालत का किया आयोजन।उत्तराखंड गौ सेवा आयोग के मा. अध्यक्ष डॉ. पं. राजेन्द्र अणथ्वाल की अध्यक्षता में गौ सेवा आयोग की कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई।

कमर्शियल गैस सिलेंडर आज से हुआ महंगा।

 कमर्शियल गैस सिलेंडर आज से हुआ महंगा।
Spread the love

कमर्शियल गैस सिलेंडर आज से हुआ महंगा।

(अब देने होंगे ₹2039) 

उत्तराखंड (देहरादून ) सोमवार, 1 नवंबर 2021

दीवाली से पहले दिवाला हुआ है, महंगाई का जोर का झटका धीरे से दिया गया। देहरादून में गैस सिलेंडर के दाम में 266 रु की 1 नवम्बर से वृद्धि हो गई है।

भारत की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन IOC ने 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 266 रुपए प्रति सिलेंडर बड़ा दिए हैं।

जहां उत्तराखण्ड की अस्थाई राजधानी देहरादून में 266 रु कीमत बढ़ी है, वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 264 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ी है। जबकि देश के अन्य हिस्सों में 268 रु की बढ़ोतरी तक दर्ज हुई है।

जबकि तेल कंपनियों ने आम आदमी के उपयोग वाले 14.2 किग्रा बिना सब्सिडी की रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की है।

देहरादून में में 14.2 किग्रा बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 920 रु पर बरकरार है, जबकि दिल्ली में इसकी कीमत 899.50 रुपए पर है। वहीं कोलकाता में रसोई गैस सिलेंडर का भाव 926 रुपये, मुंबई में 899.50 रु, चेन्नई में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत अब 915.50 रु है।

देहरादून में 19 किलो वाले कमर्शियल गैस की कीमत में 266 रु बढ़ने के बाद 1 नवम्बर को 2039 रु हो गई है, जबकि कल 31 अक्टूबर को इसकी कीमत 1773 रु थी। दिल्ली में 264 रुपये बढ़कर 2000.50 रु हो गई है। कोलकाता में 268 रु बढ़कर 2073.5 रुपए हो गई है।

Related post

error: Content is protected !!