Breaking News

कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी  की सरकार बनते ही रुड़की को जिला बनाएंगे।

 कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी  की सरकार बनते ही रुड़की को जिला बनाएंगे।
Spread the love

कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी  की सरकार बनते ही रुड़की को जिला बनाएंगे।

आप पार्टी द्वारा प्रदेश में चलाई जा रही रोजगार गारंटी यात्रा आज हरिद्वार के मंगलौर विधानसभा में निकली ,जहां कर्नल अजय कोठियाल का आप कार्यकर्ताओ ने मंगलौर तिराहा पहुंचते ही जोरदार स्वागत किया । स्वागत के बाद रोजगार गारंटी यात्रा का आगाज हुआ। जिसमें सैकडों की तादाद में युवा और लोग शामिल हुए। मंगलौर में निकली रोजगार गारंटी में कई किसान ट्रैक्टरों पर एकत्रित हुए ,और रोजगार गारंटी यात्रा में कर्नल कोठियाल के काफिले में साथ चले । इस दौरान कर्नल कार्यकर्ताओं ने कर्नल कोठियाल जिंदाबाद के नारे लगाए । ये हुजूम इतना विशाल था कि, हर तरफ आप पार्टी के झंडे और तिंरगे ही तिंरंगे नजर आ रहे थे। हर तरफ आप पार्टी के साथ कर्नल कोठियाल जिंदाबाद के नारों का शोर गूंज रहाथा। कई लोग ऐसे भी थे जो अपनी छतों से इस पल को निहार रहे थे और कर्नल कोठियाल भी सभी का अभिवादन स्वीकार करते नजर आए।

रोजगार गारंटी यात्रा रथ मंगलौर विधानसभा में जहां से भी गुजरा ,वहां कर्नल कोठियाल की झलक पाने के लिए लोगों का भारी हुजूम देखा गया। कई लोगों ने कर्नल कोठियाल पर पुष्प वर्षा भी की। इसके बाद कर्नल कोठियाल गुरुकल एक जनसभा में पहुंचे जहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के तीर्थ पुरोहितों और पंडा समाज में सरकार के प्रति बेहद रोष है कि उन्होंने केदारनाथ दर्शनों को गए पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को दर्शन नहीं करने दिए जिसके चलते त्रिवेन्द्र सिंह रावत और मंत्री धन सिंह रावत को बैरंग लौटना पडा। उन्होंने कहा कि तीर्थ पुरोहितो के साथ जो खेल सरकार ने खेला है उस खेल का खुलासा आज हो चुका है। उन्होंने कहा कि निम में रहते हुए मुझे आपदा में केदारनाथ जाने का अवसर प्राप्त हुआ। और लोगों के साथ मिलकर हमने केदारनाथ का पुननिर्माण किया । उन्होंने कहा कि जो लीडरशिप हमने फौज में सीखी उसी सीख से केदारनाथ पुनर्निर्माण में मुझे मदद मिली और पूरी टीम ने विपरीत परिस्थति में एकजुट होकर काम किया। उन्होंने कहा कि जब विपरीत परिस्थतियों में केदारनाथ में निर्माण हो सकता है ,तो प्रदेश के किसी भी जगह पर निर्माण कार्य करना बडी बात नहीं है।

कर्नल कोठियाल ने कहा कि मेरे पिता भी आईजी के उच्च पद से रिटायर्ड हैं, और वो सभी चाहते हैं कि मेरा समाज के प्रति योगदान हे इसीलिए मैं राजनीति में आया हूं,ताकि समाज के लिए कुछ कर सकू। उन्होंने कहा कि जो काम अपनी क्षमता से हो सकता है और से 100 गुना बढाना है तो इसके लिए सरकार में आना बेहद जरुरी है। उन्होंने दिल्ली का उदाहरण देते हुए कहा कि दिल्ली की जनता ने आप पार्टी को दो बार पूर्ण समर्थन दिया तो दिल्ली सरकार ने स्वास्थ सेवा, शिक्षा, बिजली, पानी सभी क्षेत्रों में बढ चढकर काम किया और आप की सरकार बनते ही उत्तराखंड में भी सभी वादे हमारी पार्टी पूरे करेगी। उन्होंने कहा कि हम सरकार आते ही हर घर को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे क्योंकि यह जनता का मौलिक अधिकार है । उन्होंने बताया कि मुफ्त बिजली अभियान के तहत 14 लाख से ज्यादा परिवारों ने पंजीयन करा लिया है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि, कितने लोगों का आप की विचारधारा व नितियो को समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आप की सरकार में हर घर से एक युवक युवती को रोजगार दिया जाएगा। जब तक नौकरी नहीं मिलती तब तक प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता 5 हजार दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि युवाओं को आप की सरकार में रोजगार के साथ उनसे समाजसेवा में भी सहयोग लिया जाएगा, जो समाज में कई तरीके से मदद करेंगे।

Related post

error: Content is protected !!