Breaking News

नशे के खिलाफ सी0ओ0 उत्तरकाशी ने संभाली कमान।

 नशे के खिलाफ सी0ओ0 उत्तरकाशी ने संभाली कमान।
Spread the love

नशे के खिलाफ सी0ओ0 उत्तरकाशी ने संभाली कमान।

(नगर क्षेत्र के मेडिकल स्टोर एवं होटल/ढाबों का किया निरीक्षण)

उत्तराखंड (उत्तरकाशी) वीरवार, 16 मार्च 2023

नशे के खिलाफ सी0ओ0 उत्तरकाशी ने संभाली कमान।नगर क्षेत्र के मेडिकल स्टोर एवं होटल/ढाबों का किया निरीक्षण। सभी दवा विक्रेताओं के CCTV चैक किये गये तथा बिना प्रेस्क्रिप्शन,प्रतिबंधित एवं एक्सपायरी दवाओं को न बेचे जाने की हिदायत दी। मेडिकल स्टोर संचालकों को युवाओ/नाबालिगों को दवा विक्रय करते हुए विशेष सावधानी बरतने की अपील की गई तथा नशे के विरुद्ध उत्तरकाशी पुलिस की मुहिम में सहयोग प्रदान करने हेतु बताया गया। साथ ही होटल/ढाबो की चेकिंग के दौरान अनियमितता पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए 10 व्यक्तियों के पुलिस एक्ट में चालान किये गए तथा भविष्य में इस प्रकार की पुनारावृत्ति न करने की सख्त हिदायत दी गई।

चैकिंग के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दिनेश कुमार, चौकी प्रभारी प्रकाश राणा सहित अन्य पुलिस टीम साथ में रही।

Related post

error: Content is protected !!