क्लीन एंड ग्रीन एनवायरमेंट द्वारा चौथा वृक्षारोपण अभियान चलाया। - Swastik Mail
Breaking News
जिलाधिकारी सविन बसंल द्वारा जिले में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सर्वसुलभ बनाने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा निरंतर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।मा.मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में बड़ा कदम: देहरादून जिला प्रशासन ने डिस्ट्रिक्ट प्लान से 54 आंगनबाड़ी केंद्र बनाए मॉडर्न प्ले स्कूल।मा.मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में संवेदनशील क्षेत्रों में बढ़ेगी निगरानी, मानव-वन्यजीव संघर्ष पर जिला प्रशासन अलर्ट।उत्तराखंड सामाजिक सम्मान सेवा ट्रस्ट ने किया वरिष्ठ पत्रकार सुशील चमोली का सम्मान ।युवा सेना अध्यक्ष सागर रघुवंशी के नेतृत्व में निजी व पब्लिक स्कूलों द्वारा शिक्षा के नाम पर हो रहे शोषण के विरुद्ध युवा सेना (शिव सेना) ने दिया SDM साहिबा स्मिता पवार जी को ज्ञापन।

क्लीन एंड ग्रीन एनवायरमेंट द्वारा चौथा वृक्षारोपण अभियान चलाया।

 क्लीन एंड ग्रीन एनवायरमेंट द्वारा चौथा वृक्षारोपण अभियान चलाया।
Spread the love

क्लीन एंड ग्रीन एनवायरमेंट द्वारा चौथा वृक्षारोपण अभियान चलाया।

(इंपीरियन एकेडमी, हरिद्वार बाय पास पर विभिन्न  प्रजातियों के 100 से अधिक वृक्ष रोपित किए)

उत्तराखंड (देहरादून) रविवार, 03 अगस्त 2025

क्लीन एंड ग्रीन एनवायरमेंट द्वारा इस मानसून सत्र का चौथा वृक्षारोपण अभियान द इंपीरियन एकेडमी, हरिद्वार बाय पास रोड, देहरादून में सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के 100 से अधिक वृक्ष रोपित किए गए। रोपित किए गए वृक्षों में अशोका, गुलमोहर, कनेर, चंपा, आम, नींबू, बॉटल ब्रश, केसिया सामिया, इत्यादि के वृक्ष शामिल किए गए।

द इंपीरियन एकेडमी की प्रधानाध्यापक श्रीमति इंदु चंदेल ने समिति से निवेदन किया कि उनके विद्यालय के ग्राउंड तथा स्कूल कंपाउंड में कुछ फूलों तथा छायादार एवं फलों के वृक्षों की आवश्यकता है जिसे स्वीकार करते हुए समिति ने आज 03 अगस्त को विद्यालय में वृक्षारोपण किया।

विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती इंदु चंदेल ने समिति के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में और अधिक वृक्षारोपण किया जाने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह समिति पूरे देहरादून तथा उसके आसपास के क्षेत्रों में वृक्षारोपण कर रही है उस से आने वाले समय में देहरादून के पर्यावरण पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ेगा और अधिक हरियाली होगी।

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष राम कपूर, उपाध्यक्ष रणदीप अहलूवालिया, सचिव जे पी किमोठी, कोषाध्यक्ष शंभू शुक्ला, संयोजक, दीपक वासुदेव गगन चावला, दीपक सिंह, राजेश बाली, भूमिका दुबे, सुंदर, प्रखर, अमूल्या, हर्षिल तथा स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती इंदु चंदेल तथा उनका स्टाफ शामिल रहे।

Related post

error: Content is protected !!