Breaking News
गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सुबोध बहुगुणा मंत्री की अध्यक्षता में विभाग की बैठक में ली।डा. नरेश बंसल ने सासंद आदर्श योजना के तहत सहसपुर ब्लाक के हरियावाला गांव का किया चयन।दिव्यांगजन के दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड के संबंध में जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया जायेगा।उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर जिलें में विभागोें के उच्चस्तरीय अधिकारी रहेंगे नोडल;साथ ही प्रत्येेक कार्यक्रम स्थल एवं रूट पर तैनात रहेंगे एडिशनल मजिस्टेट ।‘‘भिक्षा से शिक्षा ओर’’ जिला प्रशासन की स्वर्णिम पहल आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर; संगीत, योग, खेल; शिक्षा की ओर मुड़ा सड़क पर बिखरा बचपन।

सिविल डिफेंस के अवैतनिक वार्डनों एवं वैतनिक कार्मिकों को हवाई हमले में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए प्रशिक्षण दिया।

 सिविल डिफेंस के अवैतनिक वार्डनों एवं वैतनिक कार्मिकों को हवाई हमले में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए प्रशिक्षण दिया।
Spread the love

सिविल डिफेंस के अवैतनिक वार्डनों एवं वैतनिक कार्मिकों को हवाई हमले में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए प्रशिक्षण दिया।

(एन.डी.आर.एफ. के प्रशिक्षकों द्वारा 06 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा)

उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार, 02 जून 2025

महानिदेशालय, अग्निशमन सेवा नागरिक सुरक्षा एवं गृह रक्षक, गृह मंत्रालय, भारत सरकार के आदेशानुपालन निदेशक नागरिक सुरक्षा डॉ पी वी के प्रसाद के निर्देशन में एनडीआरफ की टीम द्वारा में हवाई हमले के दृष्टिगत आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सिविल डिफेंस, देहरादून के अवैतनिक वार्डनों एवं वैतनिक कार्मिकों के लिये एन.डी.आर.एफ. के प्रशिक्षकों द्वारा 06 दिवसीय टी.ओ.टी. (प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण) कार्यक्रम प्रथम बैच दिनांक 02 जून 2025 से होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा मुख्यालय, उत्तराखण्ड, देहरादून, ननूरखेड़ा में आरम्भ किया गया।

जिसका शुभारम्भ निदेशक, नागरिक सुरक्षा, उत्तराखण्ड, महोदय द्वारा किया गया।

उक्त प्रशिक्षण में श्री श्यामेन्द्र कुमार साहू, उपनियंत्रक, श्री राजेश कुमार सोनकर, श्रीमती रेनू यादव, डा0 सूर्य प्रकाश भट्ट, श्री उदित पाण्डे, श्री अजय गोयल, श्रीमती ममता नागर, श्री सर्वेश कुमार, श्री दीपक चौहान, श्री मनोज कुमार, श्री मेहराज मोहन, श्री सुमन सिंह, श्री हेमंत माटा, श्री विकास शर्मा, श्रीमती तनु शर्मा, श्री मनोज कुमार, श्री सुनीता भट्ट, श्री विनय कुकसाल, श्रीमती नीलम वर्मा, श्रीमती आभा शर्मा अवैतनिक वार्डन्स तथा कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Related post

error: Content is protected !!