Breaking News

चीफ पोस्टमास्टर जनरल हरेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि मा0 प्रधानमंत्री 16 मई 2023 को प्रातः 11 बजे विभिन्न केन्द्रीय सरकारी विभागों के नव नियुक्तों को वर्चुअल माध्यम से सम्बोधन करेंगे।

 चीफ पोस्टमास्टर जनरल हरेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि मा0 प्रधानमंत्री 16 मई 2023 को प्रातः 11 बजे विभिन्न केन्द्रीय सरकारी विभागों के नव नियुक्तों को वर्चुअल माध्यम से सम्बोधन करेंगे।
Spread the love

चीफ पोस्टमास्टर जनरल हरेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि मा0 प्रधानमंत्री 16 मई 2023 को प्रातः 11 बजे विभिन्न केन्द्रीय सरकारी विभागों के नव नियुक्तों को वर्चुअल माध्यम से सम्बोधन करेंगे।

(7100 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी हेतु नियुक्ति पत्र वितरित किए जाायेंगे)

उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 12 मई 2023

सहायक पोस्टमास्टर जनरल (अमला एवं सतर्कता) कार्यालय चीफ पोस्टमास्टर जनरल, उत्तराखण्ड परिमण्डल हरेन्द्र सिंह नेगी ने अवगत कराया है कि मा0 प्रधानमंत्री महोदय द्वारा 16 मई 2023 को प्रातः 11 बजे विभिन्न केन्द्रीय सरकारी विभागों के नव नियुक्तों को वर्चुअल माध्यम से सम्बोधन एवं पूरे भारतवर्ष में विभिन्न परीक्षाओं के माध्यम से चयनित 7100 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी हेतु नियुक्ति पत्र वितरित किए जाायेंगे। इस कार्यक्रम में चयनित नवनियुक्तों को नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे साथ ही मा0 प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से नवनियुक्तों से सीधे संवाद भी करेंगे।

इस अवसर पर कार्मिक मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पांचवे रोजगार मेले के आयोजन का जिम्मा डाक विभाग को दिया गया है। इसी क्रम में उत्तराखण्ड राज्य में कार्यक्रम का आयोजन जनरल पोस्ट आॅफिस प्रांगण, घंटाघर देहरादून में किया जाना है। इस कार्यक्रम में मा0 रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट जी विशिष्ट अतिथि नामित है। तथा कार्यक्रम में स्थानीय सांसद एवं विधायक भी उपस्थित रहेंगे।

Related post

error: Content is protected !!