Breaking News

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में नकलंक धाम के नवनिर्मित भवन का  लोकार्पण किया।

 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में नकलंक धाम के नवनिर्मित भवन का  लोकार्पण किया।
Spread the love

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में नकलंक धाम के नवनिर्मित भवन का  लोकार्पण किया।

(राज्य सरकार सुरक्षित चार धाम यात्रा को लेकर संकल्पबध है:: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी)

उत्तराखंड (देहरादून) रविवार, 10 अप्रैल 2022

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज भूपतवाला हरिद्वार में नकलंक धाम के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया एवं श्रीमद् भागवत कथा में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि यह धाम सेवा के धाम से जाना जाएगा। उन्होंने प्रदेश वासियों एवं कार्यक्रम में मौजूद विभिन्न राज्यों से आये लोगों को रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रामनवमी के मौके पर श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हो रहा है, यह शुभ संयोग और सौभाग्य की बात है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कथा सुनने का अवसर सौभाग्यशाली लोगों को ही मिलता है।

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड देव भूमि है। मई में उत्तराखण्ड में चार धाम यात्रा शुरू होगी। चारधाम यात्रा में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आयेंगे। राज्य सरकार सुरक्षित चार धाम यात्रा को लेकर संकल्पवध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि चार धाम यात्रा में आने वाले हर एक यात्री को बेहतर से बेहतर सुविधा मिल सके, इसके लिए उच्च स्तरीय बैठक की जा चुकी है। देवभूमि उत्तराखंड “अतिथि देवो भवः”के ध्येय वाक्य को अपनाकर सुरक्षित चार धाम यात्रा के लिए तैयार है, इसके लिए सभी व्यवस्था कर दी गई है।

इस कार्यक्रम में पूर्व केबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद, नकलंक धाम के संस्थापक स्वामी राजेंद्र दास, जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पांडे, एसएसपी डॉ योगेंद्र रावत, संतगण एवं श्रद्धालु मौजूद थे।

Related post

error: Content is protected !!