Breaking News

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने‘‘पैच रिपोर्टिंग एप’’ का शुभारम्भ किया।

 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने‘‘पैच रिपोर्टिंग एप’’ का शुभारम्भ किया।
Spread the love

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने‘‘पैच रिपोर्टिंग एप’’ का शुभारम्भ किया।

(गड्ढे की खींचो फोटो और‘‘पैच रिपोर्टिंग एप’’ पर भेजो)

उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 18 मई 2023

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने‘‘पैच रिपोर्टिंग एप’’ का शुभारम्भ किया। यह मोबाइल एप लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए बनाया गया है। इसके माध्यम से अब कोई भी व्यक्ति अपने आसपास सड़कों पर पाए जाने वाले गड्ढों की फोटो खींचकर पूरी जानकारी के साथ अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है। शिकायतकर्ता को ऐप के माध्यम से दर्ज शिकायत पर हुई कार्रवाई के विषय में भी चित्र सहित जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस एप के माध्यम से प्रदेश की सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त करने में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि एप के माध्यम से शिकायतकर्ता द्वारा सड़क पर गड्ढ़े से संबंधित जो शिकायत की जायेगी, उसका समाधान एक सप्ताह के अन्दर ठीक कराया जाए, इसके लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय की जाय।

उन्होंने कहा कि इस एप के माध्यम से सड़कों को पूर्णतया गड्ढा मुक्त बनाने में काफी मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के उच्चाधिकारी इसकी नियमित मॉनिटरिंग भी करें।

Related post

error: Content is protected !!