Breaking News

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने  कॉफी टेबल बुक का लोकार्पण किया।

 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने  कॉफी टेबल बुक का लोकार्पण किया।
Spread the love

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने  कॉफी टेबल बुक का लोकार्पण किया।

(सिलक्यारा टनल के सफल रेस्क्यू पर आधारित यादगार संस्मरण है कॉफी टेबल बुक)

उत्तराखंड (उत्तरकाशी) सोमवार, 08 जनवरी 2024

सिलक्यारा टनल के सफल ऐतिहासिक रेस्क्यू प्रयासों के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्री अर्पण यदुवंशी के मार्गदर्शन में उत्तरकाशी पुलिस ने पुस्तक कॉफी टेबल बुक प्रकाशित की । जनपद उत्तरकाशी में मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा लोकार्पण किया गया है।

बुक के मुख्य सम्पादक पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी अनुज कुमार द्वारा बुक की कंसेप्ट डिजाइन तैयार की गयी है।कॉफ़ी टेबल बुक माह नवम्बर 2023 में यमुना घाटी एवं गंगा घाटी को जोडने वाली सिलक्यारा-पॉलगांव टनल आपदा में फंसे विभिन्न प्रान्तों के 41 श्रमिकों को सुरक्षित रेस्क्यू करने एवं अनुभवों से सम्बन्धित है।

12 नवम्बर 2023 को जनपद उत्तरकाशी के यमुना एवं गंगा घाटी को जोडने वाली निर्माणाधीन सिलक्यारा टलन में प्रातः सिफ्ट चैंजिंग के दौरान अचानक टनल का एक भाग टूटने से 41 श्रमिक टनल के अंदर फंस गये थे, मजदूरों को NHIDCL की मशीनरी, उत्तरकाशी पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, फायर, मेडिकल, जिला प्रशासन एवं बाहर से आये विशेषज्ञों व अन्य संस्थाओं द्वारा कड़ी मशक्कत व दिन-रात मेहनत करते हुये 17 दिन के उपरांत 28 नवम्बर 2023 को टनल में फंसे सभी श्रमिकों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया था।

Related post

error: Content is protected !!