Breaking News
राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह के अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री जी के प्रस्तावित के दृष्टिगत डीएम ने अपनी कोर टीम संग बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया यूनिटी मार्च वॉकथॉन का शुभारंभ, सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि।नैनीताल के सेंट लॉरेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर आधारित 2 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी और जागरुकता अभियान की शुरुआत की।महालेखाकार उत्तराखंड ने जीपीएफ अदालत का किया आयोजन।उत्तराखंड गौ सेवा आयोग के मा. अध्यक्ष डॉ. पं. राजेन्द्र अणथ्वाल की अध्यक्षता में गौ सेवा आयोग की कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्ररेणा से प्रथमबार जिला प्रशासन जल्द देने जा रहा है प्रत्येक वन पंचायत को 15 -15 हजार की सौगात।

 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्ररेणा से प्रथमबार जिला प्रशासन जल्द देने जा रहा है प्रत्येक वन पंचायत को 15 -15 हजार की सौगात।
Spread the love

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्ररेणा से प्रथमबार जिला प्रशासन जल्द देने जा रहा है प्रत्येक वन पंचायत को 15 -15 हजार की सौगात।

(प्रशासन 19 मार्च को लगाएगा चिरमिरी टॉप चकराता में नव गठित वन पंचायतों का महाधिवेशन)

उत्तराखंड (देहरादून) रविवार , 16 मार्च 2025

जिलाधिकारी सविन बंसल चिरमिरी टॉप में नव गठित वन पंचायतों के कान्क्लेव की अध्यक्षता कर, वन पंचायतों को करेंगे मजबूत। डीएम 19 मार्च को चिरमिरी टॉप चकरता में वन पंचायतों के कान्क्लेव में प्रतिभाग करेंगे। इसी दौरान डीएम कोटी कनासर में 200 नव गठित वन पंचायत के कान्क्लेव में शामिल होंगे, वन पंचायतों को जिला प्रशासन स्तर से प्रथमबार आपदा मद से धनराशि प्रदान की जा रही है। इससे वन पंचायतों के सुदृढीकरण से जहां वनाग्नि को राकने में मदद मिलेगी वहीं फायर वाचर की क्षमता भी बढेगी।

इसी दौरान डीएम कोटी कनासर नवगठित वन पंचायत के कान्क्लेव में शामिल होंगे। वन पंचायतों को प्रथमबार आपदा मद से धनराशि प्रदान करने जा रही है। इससे वन पंचायतों के सुदृढीकरण से जहां वनाग्नि को राकने में मदद मिलेगी वहीं फायर वाचर की क्षमता भी बढेगी।

वही वन पंचायतों को उनके अधिकार, आमदनी एवं दायित्व के बारे में जागरूक करते हुए मजबूत किया जायेगा।

Related post

error: Content is protected !!