Breaking News

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड की सभी महिलाओं के लिए राखी के दिन रोडवेज में सफर को पूरी तरह से निशुल्क किया।

 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड की सभी महिलाओं के लिए राखी के दिन रोडवेज में सफर को पूरी तरह से निशुल्क किया।
Spread the love

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड की सभी महिलाओं के लिए राखी के दिन रोडवेज में सफर को पूरी तरह से निशुल्क किया।

(प्रदेश की बीजेपी सरकार प्रदेश के हर जनमानस के लिए काम करती है::::: मुख्यमंत्री)

उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार, 08 अगस्त 2023

उत्तराखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 30 अगस्त को आने वाले रक्षाबंधन के त्यौहार पर प्रदेश की महिलाओं को एक बड़ा तोहफा दिया है। पुष्कर सिंह धामी ने सभी महिलाओं के लिए 30 अगस्त को रोडवेज में सफर को पूरी तरह से निशुल्क कर दिया है। महिलाएं इस दिन अपने भाइयों को राखी बांधने जाती हैं ऐसे में उनको सफर के दौरान किसी भी प्रकार का कोई भी शुल्क देने की जरूरत नहीं है।

सचिव परिवहन अरविंद सिंह ह्यांकी द्वारा प्रबंध निदेशक उत्तराखण्ड परिवहन निगम को निर्देश भी जारी कर दिये गये हैं। बीजेपी प्रवक्ता हनी पाठक के मुताबिक प्रदेश सरकार का ये निर्णय प्रदेश की सभी बहनों के लिए रक्षा बंधन का एक तोहफा है ताकि सभी बहनें अपने भाइयों के पास आसानी से जा सकें और उनको राखी बांध सकें।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार प्रदेश के हर जनमानस के लिए काम करती है। हम अपने माता बहनों के लिए हर प्रयास करेंगे ताकि उनको सुविधाएं मिल सकें।

Related post

error: Content is protected !!