मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुद्वारा साहिब जी की सराय एवं गुरुद्वारा साहिबजी के स्कूल दशमेश अकादमी के लिए 25-25 लाख देने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुद्वारा साहिब जी की सराय एवं गुरुद्वारा साहिबजी के स्कूल दशमेश अकादमी के लिए 25-25 लाख देने की घोषणा की।
(श्रद्धा पूर्वक मनाये गये भादों महीने की संग्राद मुख्यमंत्री धामी ने मत्था टेक लिया गुरु साहिब जी का आशीर्वाद)
उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 17 अगस्त 2023
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रद्धा पूर्वक मनाये गये भादों महीने की संग्राद में मत्था टेक कर गुरु साहिब जी का आशीर्वाद लिया।
उत्तराखंड सरकार ने सिखों की मांग को पूरा करते हुए आनंद कारज एक्ट लागू किया, जिसके लिए देहरादून शहर के मुख्य संस्था गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा आढ़त बाजार की प्रबंधक कमेटी एवं देहरादून की समूह सिख संगत ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया।
मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारा साहिब जी की सराय एवं गुरुद्वारा साहिबजी के स्कूल दशमेश अकादमी के लिए 25-25 लाख देने की घोषणा की, गुरुद्वारा साहिबजी में आकर मुझे बहुत अच्छा लगा और मैं जानता हूं की कोविद के समय भी गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा आढ़त बाजार ने राशन लंगर ऑक्सीजन एवं एंबुलेंस आदि की सेवा में उपलब्ध कराई थी। स्कूल में जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई एवं जरूरतमंद बच्चों की पूर्ण तौर से सहयोग करते हैं, इसके लिए गुरुद्वारा साहिब जी की प्रबंधक कमेटी का धन्यवाद भी किया।।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक खजान दास, पुनीत मित्तल,संतोख सिंह नागपाल, कमलप्रीत कौर, श्याम अग्रवाल, विशाल गुप्ता आदि को भी सम्मानित किया गया ।
मंच का संचालन मानवेंद्र सिंह भसीन ने किया।कार्यक्रम के पश्चात संगत ने गुरु का लंगर व प्रशाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर सरदार गुरबख्श सिंह जी राजन अध्यक्ष, गुलज़ार सिंह महासचिव, जगमिंदर सिंह छाबड़ा,चरणजीत सिंह उपाध्यक्ष,देविंदर सिंह मान, सेवा सिंह मठारु,मंजीत सिंह, सतनाम सिंह,गुरप्रीत सिंह जौली, अरविन्दर सिंह,हरबन्स सिंह, सुरजीत सिंह,राजिंदर कुमार चड्डा,रमिन्दर सिंह राणा, गुरदियाल सिंह,राजिंदर सिंह राजा, दविंदर सिंह सहदेव, हरमोहिंदर सिंह,जगजीत सिंह, बृजमोहन सिंह,जसविंदर सिंह मोठी, जगमोहन सिंह आदि उपस्थित रहे।।