Breaking News
इंटर हाउस सीनियर ब्वॉयज वॉलीबॉल टूर्नामेंट के खिताब पर मोनाल हाउस का कब्जा।जिलाधिकारी सविन बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों एवं व्यवस्था का निरीक्षण किया।आपदा प्रबंधन जागरूकता से संबंधित प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया गया।प्रदेश अध्यक्ष माननीय करन माहरा जी के नेतृत्व में भाजपा एवं अन्य दलों के अनेक कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।डेवलपमेंट एंड एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन सोसाइटी ने आपदा प्रभावित सहस्त्रधारा क्षेत्र के कैरवाण गांव एवं मखड़ेती गांव में राहत सामग्री -कंबल एवं त्रिपाल आदि का वितरण किया।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया। 

 मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया। 
Spread the love

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया। 

(रात 10:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू) 

दिल्ली, मंगलवार, 28 दिसम्बर 2021

दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी को लेकर अब सख्त निर्देश दे दिए गए हैं। इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने येलो अलर्ट जारी किया था। दिल्ली में रात 10:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान भी बंद रहेंगे। शादी समारोह में भी सिर्फ 20 लोगों को ही शामिल होने की इजाजत है। इसके साथ ही अंतिम संस्कार में भी 20 लोग ही जा सकेंगे। Odd-Even के तहत आवश्यक दुकाने खुलेंगी जबकि निजी दफ्तर भी 50% क्षमता के साथ ही कार्य कर सकेंगे। सिनेमा हॉल, स्पा और जिम भी बंद रहेंगे।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने एक उच्च स्तरीय बैठक में कोविड स्थिति की समीक्षा करने के बाद कहा कि दिल्ली में संक्रमण के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं लेकिन घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि ज्यादातर लोगों में बीमारी के हल्के लक्षण हैं। ‘येलो’ अलर्ट तब जारी किया जाता है जब कोविड संक्रमण दर लगातार दो दिनों तक 0.5 प्रतिशत से अधिक रहती है। दिल्ली में पिछले दो दिनों से संक्रमण दर 0.5 प्रतिशत से अधिक है। केजरीवाल ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोग मास्क पहने बिना बाजार और मॉल जा रहे हैं तथा उन्होंने लोगों से कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करने की अपील की।

Related post

error: Content is protected !!