Breaking News

प्रमुख अभियन्ता अय्याज अहमद ने जनपद की प्रमुख सड़कों का निरीक्षण किया।

 प्रमुख अभियन्ता अय्याज अहमद ने जनपद की प्रमुख सड़कों का निरीक्षण किया।
Spread the love

प्रमुख अभियन्ता अय्याज अहमद ने जनपद की प्रमुख सड़कों का निरीक्षण किया।

(लोनिवि प्रान्तीय खण्ड द्वारा ईमलशन से बन रहे पैच कार्यों पर संतोष व्यक्त किया)

उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 13 अगस्त 2022 ।

प्रमुख अभियन्ता अय्याज अहमद ने आज जनपद की प्रमुख सड़कों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कावंली रोड, चकराता रोड, राजपुर रोड सुभाष रोड, सहारनपुर रोड सहित कई सड़कों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सड़को पर हो रहे गड्डो को भरने, अनाधिकृत रैम्पो को तोड़ने, ड्रेन स्पाॅट को चोड़ा एवं इंकलाईट लगाने के निर्देश अधिकारियों  को स्थलीय निरीक्षण के दौरान दिए गए।

हालांकि गांधी पार्क, सहारनपुर रोड, लैन्सडाउन चैक पर लोनिवि प्रान्तीय खण्ड द्वारा ईमलशन से बन रहे पैच कार्यों पर संतोष व्यक्त किया। पैच कार्यों को निरन्तर रूप से बनाने के निर्देश दिए। 

निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियन्ता सी.एम. पाण्डे,अधि0अभि0 डी.सी. नौटियाल,अधि.अभिरचना थपलियाल, सहायक अभि0 मो0 आमिर ,अरूण भण्डारी,राजेन्द्र पाल एम0 एस0नेगी,कनिष्ठ अभियन्ता मुश्ताक आलम,विनीत सैनी,पुष्पेन्द्र कुमार,अखिलेश, आदि उपस्थित रहे।

Related post

error: Content is protected !!