Breaking News

मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने  जिला बाल संरक्षण ईकाई (डी.सी.डबल्यू.पी.सी.) एवं बाल कल्याण समिति (सी.डबल्यू.सी.) की बैठक ली।

 मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने  जिला बाल संरक्षण ईकाई (डी.सी.डबल्यू.पी.सी.) एवं बाल कल्याण समिति (सी.डबल्यू.सी.) की बैठक ली।
Spread the love

मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने  जिला बाल संरक्षण ईकाई (डी.सी.डबल्यू.पी.सी.) एवं बाल कल्याण समिति (सी.डबल्यू.सी.) की बैठक ली।

(भिक्षावृत्ति, बालश्रम, बाल विवाह आदि प्रकरणों की शिकायत चाईल्ड हेल्पलाईन नम्बर 1098 पर करें::::: मुख्य विकास अधिकारी)

उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार, 31 अक्टूबर 2023

जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेट में जिला बाल संरक्षण ईकाई (डी.सी.डबल्यू.पी.सी.) एवं बाल कल्याण समिति (सी.डबल्यू.सी.) की बैठक ली। मुख्य विकास अधिकारी कहा कि भिक्षावृत्ति, बालश्रम, बाल विवाह आदि प्रकरणों की शिकायत चाईल्ड हेल्पलाईन नम्बर 1098 पर की जा सकती है। उन्होंने अधिकारियों केा निर्देश दिएकि 1098 चाईल्ड हेल्पलाईन नम्बर का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि यदि किसी के आसपास ऐसे प्रकरण हो तो वे लोग इस पर शिकायत कर सकें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि बालश्रम से मुक्त कराए बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जाए। उन्होंने बालआश्रय गृहों में रह रहे बच्चों की नियमित स्वास्थ्य जांच एवं भोजन की सैम्पलिंग करवाने के निर्देश दिए। उन्हांने बालआश्रय गृह के स्टॉफ को प्रशिक्षित करने पुलिस वेरिफिकेशन के उपरान्त ही स्टॉफ रखने के निर्देश दिए। बाल आश्रय ग्रह में रह रहे बच्चों नियमित कांउसिलंग के साथ ही संस्थाओं की मॉनिटिरिंग भी की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि बच्चों की रूचि के अनुसार कैरियर कांउसिलिंग कराई जाए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम स्तर तथा शहरी क्षेत्रों में नगर निगम, नगर निकायों को वार्डस्तर पर समिति बाल संरक्षण सिमिति का गठन करने के निर्देश जिला पंचायतीराज अधिकारी एवं नगर निगम एवं नगर निकाय के अधिकारियों को दिए। साथ ही निर्देशित किया कि वित्तीय सहायक अनटाइड अनुदान का 5 प्रतिशत् बच्चों के कल्याण और सुरक्षा में व्यय करते हुए प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने सभी बच्चों के आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश साथ निर्देशित किया सभी बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जाए। बाल आश्रय गृहों एवं नारी निकेतन में नियमित नजदीकी सीएचसी, पीएचसी के चिकित्सकों से स्वास्थ्य जांच करवाई जाए तथा महिला तथा बच्चों को स्वास्थ्य कांउसिलंग भी करवाई जाए।

बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर नीरज सेमवाल, सहायक आयुक्त नगर निगम एस.पी जोशी, डॉ राजीव दीक्षित, सहायक श्रमआयुक्त के.के गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास जितेन्द्र कुमार, सीडब्लूसी से प्रीति थपलियाल, पूजा शर्मा, डी.एस चौहान, समर्पण सोसायटी से गीता ममगांई, ज्योति, प्रभारी जिला पंयायतीराज अधिकारी, शिक्षा सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।

Related post

error: Content is protected !!