Breaking News

मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने रेखीय विभाग के अधिकारियों के साथ जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक ली।

 मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने रेखीय विभाग के अधिकारियों के साथ जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक ली।
Spread the love

मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने रेखीय विभाग के अधिकारियों के साथ जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक ली।

(कार्यवाही पर जानकारी न दे पाने वाले अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी जाहिर कि)

उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 05 अगस्त 2023

इससे पूर्व मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने उपस्थित समिति के सदस्यों एवं रेखीय विभाग के अधिकारियों के साथ जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक ली। उन्होंने गत बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुपालन में कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने आद्यौगिक आस्थानों की समस्याओं को शीघ्र निस्तारित करते हुए कार्यों को त्वरित गति से करने हेतु समिति के सदस्यों के साथ चर्चा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों द्वारा कार्यवाही की विभाग द्वारा की गई कार्यवाही पर जानकारी न दे पाने वाले अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सम्बन्धित अगली बैठक से पूव्र अपने-2 कार्यों को पूर्ण करें। उन्होंने औद्योगिक आस्थान में एक पुलिया पुरानी पर मरम्मत कार्य न होने की शिकायत पर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्थलीय निरीक्षण करते हुए कार्यों पुलिया की स्थिति एवं किये जाने वाले मरम्मत कार्यों को पूर्ण करवायें। साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपसी समन्वय एवं सहयोग से कार्य को पूर्ण करते हुए अगली बैठक में में विवरण प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे।

बैठक में उद्योग एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज गुप्ता, राजीव अग्रवाल, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र अंजली रावत, उत्तराखण्ड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से डॉ आर के चतुर्वेदी सहित सम्बन्धित अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।

Related post

error: Content is protected !!