Breaking News

मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने बताया कि बहुद्देशीय शिविर/ई-चैपाल की तिथि में परिवर्तन किया है।

 मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने बताया कि बहुद्देशीय शिविर/ई-चैपाल की तिथि में परिवर्तन किया है।
Spread the love

मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने बताया कि बहुद्देशीय शिविर/ई-चैपाल की तिथि में परिवर्तन किया है।

(18 फरवरी के स्थान पर 25 फरवरी किया)

उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 16 फरवरी 2023

मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने अवगत कराया है कि 31 अक्टूबर 2022 के द्वारा रोस्टर के अनुसार विकास खण्ड सहसपुर के न्याय पंचायत/ग्राम पंचायत भगवंतपुर में 18 फरवरी 2023 को बहुद्देशीय शिविर/ई-चैपाल का आयोजन किया जाना प्रस्तावित था, किन्तु उक्त तिथि को राजकीय अवकाश होने के फलस्वरूप उक्त चैपाल अब 25 फरवरी 2023 को विकासखण्ड सहसपुर के न्याय पंचायत/ग्राम पंचायत/भगवंतपुर में आयोजित की जाएगी।

समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि 25 फरवरी 2023 को प्रातः 11 बजे विकासखण्ड सहसपुर के न्याय पंचायत/ग्राम पचांयत स्थान पंचायत घर भगवंतपुर में बहुद्देशीय शिविर/ई-चैपाल में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करने तथा संबंधित विभागों व इसके अतिरिक्त अन्य समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभागों से संबंधित अभिलेखों/सूचना सहित बहुद्देशी शिविर/ई-चैपाल में स्वयं उपस्थित रहते हुए जनता तक विभागीय योजनाओं का लाभ पहुचाने हेतु समयक प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

Related post

error: Content is protected !!