Breaking News

मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने बताया कि EVMs की प्रथम स्तरीय जाँच के उद्देश्य से जिला निर्वाचन कार्यालय, देहरादून में कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई।

 मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने बताया कि EVMs की प्रथम स्तरीय जाँच के उद्देश्य से जिला निर्वाचन कार्यालय, देहरादून में कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई।
Spread the love

मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने बताया कि EVMs की प्रथम स्तरीय जाँच के उद्देश्य से जिला निर्वाचन कार्यालय, देहरादून में कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई।

(प्रभारी प्रशासनिक अधिकारी जिला निर्वाचन कार्यालय देहरादून श्रीमती सोनिया बहुगुणा को बनाया गया)

उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 07 सितंबर 2023

मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून सुश्री झरना कमठान ने अवगत कराया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड के कार्यालय एवं भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 सितम्बर, 2023 से ECIL Make M-3 BU, CU & VVPAT की प्रथम स्तरीय जांच (PIC) का कार्य रायपुर ब्लॉक के आवासीय परिसर, तपोवन रोड में स्थित EVM Warehouse में प्रातः 09.00 बजे से सांय 07.00 बजे तक सम्पादित किया जा रहा है। EVMs की प्रथम स्तरीय जाँच (FLC) कार्य के अनुश्रवण के उद्देश्य से जिला निर्वाचन कार्यालय, देहरादून में कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जिसका प्रभारी प्रशासनिक अधिकारी जिला निर्वाचन कार्यालय देहरादून श्रीमती सोनिया बहुगुणा (मो0-08370189016 एवं 0135-2624216 को बनाया गया है। श्रीमती सोनिया बहुगुणा कार्य की समाप्ति तक कन्ट्रोल रूम के प्रभारी के रूप में कार्य करेंगी।

Related post

error: Content is protected !!