Breaking News
इंटर हाउस सीनियर ब्वॉयज वॉलीबॉल टूर्नामेंट के खिताब पर मोनाल हाउस का कब्जा।जिलाधिकारी सविन बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों एवं व्यवस्था का निरीक्षण किया।आपदा प्रबंधन जागरूकता से संबंधित प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया गया।प्रदेश अध्यक्ष माननीय करन माहरा जी के नेतृत्व में भाजपा एवं अन्य दलों के अनेक कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।डेवलपमेंट एंड एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन सोसाइटी ने आपदा प्रभावित सहस्त्रधारा क्षेत्र के कैरवाण गांव एवं मखड़ेती गांव में राहत सामग्री -कंबल एवं त्रिपाल आदि का वितरण किया।

मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने 26 जनवरी के कार्यक्रम के संबंध में रेखीय विभाग के साथ झांकियां बनाने की तैयारी को लेकर बैठक की।

 मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने 26 जनवरी के कार्यक्रम के संबंध में रेखीय विभाग के साथ झांकियां बनाने की तैयारी को लेकर बैठक की।
Spread the love

मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने 26 जनवरी के कार्यक्रम के संबंध में रेखीय विभाग के साथ झांकियां बनाने की तैयारी को लेकर बैठक की।

(शासन से प्राप्त दिशा निर्देश के अनुसार अपने अपने विभाग की झांकी बनाना अभी से सुनिश्चित करेंगे ::::: मुख्य विकास अधिकारी)

 उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 16 जनवरी 2025

26 जनवरी 2025 को परेड ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी के निर्देशन पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने विकास भवन सभागार में रेखीय विभाग के साथ झांकियां बनाने की तैयारी को लेकर बैठक ली।

श्री शाह ने सम्बंधित अधिकारियो को निर्देश देते कहा शासन से प्राप्त दिशा निर्देश के अनुसार अपने अपने विभाग की झांकी बनाना अभी से सुनिश्चित करेंगे। कहा कि अपने अपने विभागीय उच्चाधिकारी से समन्यवय बनाते हुए, झांकी को अपने प्राप्त थीम पर स्वरुप देते हुए आकर्षक बनाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि झांकी बनाने में एक दूसरे के प्रति स्पर्धा की भावना होनी चाहिए, जिससे आप अपने विभाग की सन्देश प्रदर्शित करने में अच्छी भूमिका निभा सके।

मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों से क्रमवार अपने-अपने विभाग से सम्बंधित झांकी की विभागीय कार्य प्रगति की जानकारी लेते हुए समय से झांकी तैयार करने के कार्य शुरू करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए विक्रम सिंह, डी डी ओ सुनील कुमार, जीएम डीआईसी अंजनी रावत नेगी, एसएचआई उद्यान आरएस कोहली, एसडीएफओ अनिल सिंह रावत, मुख्य कृषि अधिकारी देवेंद्र सिंह, सहायक निदेशक/डीआईओ बी सी नेगी, जिला आयुर्वेद यूनानी अधिकारी डॉ. जीसीएस जनपंगी, सीडीपीओ नेहा सिंह, पर्यटन विभाग, स्वास्थ्य एवं सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related post

error: Content is protected !!