Breaking News

चिड़ोवाली वार्ड नंबर पांच के पार्षद चुन्नीलाल ने किया ट्यूबवेल का निरीक्षण।

 चिड़ोवाली वार्ड नंबर पांच के पार्षद चुन्नीलाल ने किया ट्यूबवेल का निरीक्षण।
Spread the love

चिड़ोवाली वार्ड नंबर पांच के पार्षद चुन्नीलाल ने किया ट्यूबवेल का निरीक्षण।

(पार्षद श्री चुन्नीलाल ने सुबह 6:00 बजे ही ट्यूबवेल को खुलवाया)

उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 15अप्रैल 2022

काफी लंबे समय से चिड़ोवाली वार्ड नंबर 5 के क्षेत्रवासी पानी की समस्या से जूझ रहे थे। क्षेत्रवासियो ने पार्षद चुन्नीलाल से पानी समस्या को लेकर शिकायत कि। इस पर क्षेत्रीय पार्षद श्री चुन्नीलाल जी ने आज सुबह 6:00 बजे सिंधोवाली अमन विहार में ट्यूबवेल का निरीक्षण किया व अपनी देखरेख में क्षेत्र की समस्या को देखते हुए पानी के ट्यूबवेल को खुलवाया। क्षेत्र के सभी लोगों को भरपूर पानी मिला जिससे पानी की समस्या से निजात मिली।

पार्षद चुन्नीलाल ने जल संस्थान के अधिकारी श्याम लाल को मौके पर बुलाया व क्षेत्र की समस्या को जो पानी की किल्लत हो रही है उससे अवगत कराया ।उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह की पानी के प्रति क्षेत्र के लोग लापरवाही नहीं होनी चाहिए ।जल संस्थान अधिकारी श्री श्याम लाल ने कहा कि भविष्य में इस प्रकार पानी की किल्लत न होने का आश्वासन दिया।

क्षेत्रवासियों ने वार्ड नंबर पांच के पार्षद चुन्नीलाल जी का धन्यवाद दिया।

इस संबंध में पार्षद चुन्नीलाल के साथ विरेंद्र मुंडेपी, देवी बिष्ट, राजेंद्र रावत ,उत्तराखंड पत्रकार महासंघ के सचिव कैलाश सेमवाल व समस्त क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Related post

error: Content is protected !!