मुनी की रेती थाना पुलिस और एसओजी कि सयुक्त कार्यवाही कर चरस सप्लायर दबोचा।
मुनी की रेती थाना पुलिस और एसओजी कि सयुक्त कार्यवाही कर चरस सप्लायर दबोचा।
( एक किलो चरस बरामद की है)
उत्तराखंड (ऋषिकेश) वीरवार, 17 मार्च 2022
मुनी की रेती थाना पुलिस के अनुसार गुरुवार की सुबह पुलिस होली के मद्देनजर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। ढालवाला क्षेत्र में पुलिया के पास संदिग्ध रूप से जा रहे एक युवक को पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका। तलाशी लेने पर युवक के कब्जे से एक पैकेट बरामद हुआ। जिसमें चरस बरामद की गई। पुलिस ने युवक को तत्काल गिरफ्तार कर लिया। जिसके खिलाफ मुनी की रेती थाने में एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
आरोपी की पहचान नरेश पुत्र कप्तान निवासी राजीव नगर डोईवाला के रूप में की गई है। युवक की चरस कहां से ला रहा था और कहां बेचने की फिराक में था इस संबंध में अभी पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद आरोपी को पेश करने के लिए न्यायालय में भेजा जाएगा।