Breaking News

केंद्रीय अध्यक्ष श्री पूरणसिंह कठैत नें कहा कि मूलनिवास एवं भू कानून महारैली को समर्थन देते हुए कल दल बल के साथ शिरकत करेंगे।

 केंद्रीय अध्यक्ष श्री पूरणसिंह कठैत नें कहा कि मूलनिवास एवं भू कानून महारैली को समर्थन देते हुए कल दल बल के साथ शिरकत करेंगे।
Spread the love

केंद्रीय अध्यक्ष श्री पूरणसिंह कठैत नें कहा कि मूलनिवास एवं भू कानून महारैली को समर्थन देते हुए कल दल बल के साथ शिरकत करेंगे।

(मूलनिवास को कब से समाप्त किया और स्थायी निवास कब से लागू हुआ, साथ ही मूलनिवास प्रमाण पत्र धारक को क्या लाभ व अधिकार मिलेगा और स्थायी निवास प्रमाण पत्र धारक को क्या वरियता देंगे ::::: संरक्षक श्री काशी सिंह ऐरी)

उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 23 दिसंबर 2023

उत्तराखंड क्रांति दल के संरक्षक श्री काशी सिंह ऐरी जी नें कहा कि प्रदेश के मुखिया नें दो दिन पूर्व नोटिफिकेशन जारी किया था कि मूलनिवासियों को स्थायी निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं हैं। सरकार स्पष्ट करें कि मूलनिवास को कब से समाप्त किया और स्थायी निवास कब से लागू हुआ, साथ ही मूलनिवास प्रमाण पत्र धारक को क्या लाभ व अधिकार मिलेगा और स्थायी निवास प्रमाण पत्र धारक को क्या वरियता देंगे।

सरकार स्पष्ट रूप से बताये। उन्होंने कहा हैं कि उक्रांद राज्य के मुद्दों को लेकर हमेशा मुखर रहा हैं और रहेगा। भू कानून के लिए कड़े से कड़े प्रावधान व सख्त धाराओं के तहत भूमि खरीद की मांग को लेकर रोक के लिए हमेशा केंद्र से भी मांग ककरते आये हैं यही नहीं दल नें उत्तराखंड राज्य पुर्नगठन में भी शामिल करने के लिए केंद्र सरकार से मांग की थी।

दल के केंद्रीय अध्यक्ष श्री पूरणसिंह कठैत नें कहा कि 24-12-2023 को होने वाली मूल-निवास एवं भू कानून को लेकर को लेकर मूलनिवास एवं भू कानून महारैली को समर्थन देते हुए कल दल बल के साथ शिरकत करेंगे।

Related post

error: Content is protected !!