Breaking News

उत्तराखंड के बुग्गावाला व भगवानपुर में गौकशी को लेकर बदमाशों की धरपकड़ का अभियान जारी।

 उत्तराखंड के बुग्गावाला व भगवानपुर में गौकशी को लेकर बदमाशों की धरपकड़ का अभियान जारी।
Spread the love

उत्तराखंड के बुग्गावाला व भगवानपुर में गौकशी को लेकर बदमाशों की धरपकड़ का अभियान जारी।

(हरिद्वार पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ ,फायरिंग में दो को लगी गोली)

उत्तराखंड (हरिद्वार) मंगलवार, 16 मई 2023

पुलिस की ओर से बदमाशों की धरपकड़ का अभियान जारी है। आज सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच फिर मुठभेड़ हुई। जिसमें फायरिंग के दौरान दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। आजकल सहारनपुर के समीपवर्ती गांव में उत्तराखंड के बुग्गावाला व भगवानपुर पुलिस गौकशी को लेकर अभियान चला रही है। आज तड़के पुलिस को बदमाशों के वारदात की सूचना मिली थी। पुलिस वहां पहुंची और घेराबंदी शुरू की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की।

जिसमें एक बदमाश को गोली लग गई। वहीं दूसरे को भी कांबिंग के दौरान गोली लगी है। सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पहुंचे। घायल बदमाशों को अस्पताल ले जाया गया।

घायल बदमाशों के नाम रिहान निवासी भगवानपुर और आस मोहम्मद निवासी चांदपुर बताए गए हैं। बताया गया है कि यह उसी बदमाश के साथी है जो बीते 2 दिन पहले बहादराबाद पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया था। बताया जा रहा है कि आज करीब पांच बदमाश यूपी से गौकशी के लिए करीब दर्जन भर गाय लेकर उत्तराखंड आये थे। पुलिस ने इन्हे रोका और बदमाशों की ओर से पुलिस पर फायर झोंक दिया गया। बहरहाल पुलिस फरार हुए तीन बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि तीन बदमाश फरार हैं उनकी तलाश की जा रही है। हाल ही में रुड़की में हुई मुठभेड़ में फरार बदमाशों के तार भी इनसे जुड़े हो सकते हैं। पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है।

Related post

error: Content is protected !!