पौडी में नशीले पदार्थो के क्रय विक्रय करने वालो के खिलाफ अभियान जारी किया।  - Swastik Mail
Breaking News
जिलाधिकारी सविन बसंल द्वारा जिले में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सर्वसुलभ बनाने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा निरंतर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।मा.मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में बड़ा कदम: देहरादून जिला प्रशासन ने डिस्ट्रिक्ट प्लान से 54 आंगनबाड़ी केंद्र बनाए मॉडर्न प्ले स्कूल।मा.मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में संवेदनशील क्षेत्रों में बढ़ेगी निगरानी, मानव-वन्यजीव संघर्ष पर जिला प्रशासन अलर्ट।उत्तराखंड सामाजिक सम्मान सेवा ट्रस्ट ने किया वरिष्ठ पत्रकार सुशील चमोली का सम्मान ।युवा सेना अध्यक्ष सागर रघुवंशी के नेतृत्व में निजी व पब्लिक स्कूलों द्वारा शिक्षा के नाम पर हो रहे शोषण के विरुद्ध युवा सेना (शिव सेना) ने दिया SDM साहिबा स्मिता पवार जी को ज्ञापन।

पौडी में नशीले पदार्थो के क्रय विक्रय करने वालो के खिलाफ अभियान जारी किया। 

 पौडी में नशीले पदार्थो के क्रय विक्रय करने वालो के खिलाफ अभियान जारी किया। 
Spread the love

पौडी में नशीले पदार्थो के क्रय विक्रय करने वालो के खिलाफ अभियान जारी किया। 

(नशे कि प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने का प्रयास) 

उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार, 03 दिसम्बर 2022

पौडी।जिला पुलिस द्वारा जनपद में नशे कि प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के लिए व अवैध रूप से नशीले पदार्थो के क्रय विक्रय करने वालो के खिलाफ अभियान जारी किया। पाबो चौकी के अन्तर्गत भैरवधर में एक व्यक्ति को साठ से अधिक पव्वो के साथ जबकि रिखणीखाल पुलिस ने भी 52 पव्वों के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

पावो चौकी इंचार्ज सूरत शर्मा व आरक्षी रवीन्द्र ने भेरव धार में चाय की दुकान चलाने वाले सुरेन्द्र सिंह उर्फ सोनू पुत्र प्रेम सिंह रावत ग्राम वजवाड़ पट्टी बाली कंडारसियू को 61पवो अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। वहीं रिखणीखाल पुलिस ने लक्ष्मण सिंह को 52 पव्वे अवैध शराब के साथ मेंदनी तिराहे में गिरफ्तार किया। है।

Related post

error: Content is protected !!