कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की आय से अधिक संपत्ति के मामले में अगली सुनवाई 23 जुलाई को। - Swastik Mail
Breaking News
जिलाधिकारी सविन बसंल द्वारा जिले में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सर्वसुलभ बनाने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा निरंतर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।मा.मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में बड़ा कदम: देहरादून जिला प्रशासन ने डिस्ट्रिक्ट प्लान से 54 आंगनबाड़ी केंद्र बनाए मॉडर्न प्ले स्कूल।मा.मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में संवेदनशील क्षेत्रों में बढ़ेगी निगरानी, मानव-वन्यजीव संघर्ष पर जिला प्रशासन अलर्ट।उत्तराखंड सामाजिक सम्मान सेवा ट्रस्ट ने किया वरिष्ठ पत्रकार सुशील चमोली का सम्मान ।युवा सेना अध्यक्ष सागर रघुवंशी के नेतृत्व में निजी व पब्लिक स्कूलों द्वारा शिक्षा के नाम पर हो रहे शोषण के विरुद्ध युवा सेना (शिव सेना) ने दिया SDM साहिबा स्मिता पवार जी को ज्ञापन।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की आय से अधिक संपत्ति के मामले में अगली सुनवाई 23 जुलाई को।

 कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की आय से अधिक संपत्ति के मामले में अगली सुनवाई 23 जुलाई को।
Spread the love

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की आय से अधिक संपत्ति के मामले में अगली सुनवाई 23 जुलाई को।

(आरटीआई एक्टिविस्ट विकेश नेगी ने दायर याचिका पर नैनीताल हाईकोर्ट में आरोप लगाए)

उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 14 जून 2025

उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री और कृषि एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी आय से अधिक संपत्ति के मामले में कानूनी घेरे में आ गए हैं। देहरादून निवासी आरटीआई एक्टिविस्ट विकेश नेगी द्वारा दायर याचिका पर नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई हुई, जिसमें गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

याचिकाकर्ता विकेश नेगी ने कहा है कि मंत्री जोशी ने वर्ष 2022 के विधानसभा चुनावों के दौरान दाखिल किए गए शपथ पत्र में अपनी संपत्ति 9 करोड़ रुपये दर्शाई थी, जबकि वर्तमान में वह लगातार सरकारी धन का दुरुपयोग कर संपत्ति में अनियमित तरीके से वृद्धि कर रहे हैं। याचिका में बागवानी क्षेत्र, विदेश दौरों और निर्माणाधीन सैन्य धाम परियोजना में भी गड़बड़ियों का आरोप लगाया गया है।

मामले की सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति विवेक भारती शर्मा की एकलपीठ ने मंत्री गणेश जोशी के अधिवक्ता को वाद की प्रति प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मंत्री जोशी को 23 जुलाई तक कोर्ट में जवाब दाखिल करने को कहा गया है। कोर्ट ने याचिकाकर्ता को भी निर्देशित किया है कि मंत्री के जवाब का प्रति-उत्तर (काउंटर) दाखिल करें। अगली सुनवाई 23 जुलाई को तय की गई है।

गौरतलब है कि न्यायमूर्ति विवेक भारती शर्मा 12 जून को सेवानिवृत्त हो गए हैं। यह मामला उनके कार्यकाल का अंतिम फैसला था। अब इस मामले की अगली सुनवाई हाईकोर्ट की किसी अन्य एकलपीठ द्वारा की जाएगी।

याचिकाकर्ता का आरोप है कि मंत्री जोशी राज्य सरकार के करीबी माने जाते हैं और इसी वजह से अब तक उनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। लेकिन अब मामला न्यायालय में पहुंचने के बाद कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे बढ़ेगा।

Related post

error: Content is protected !!