Breaking News

रीठा साहिब जा रही यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त।

 रीठा साहिब जा रही यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त।
Spread the love

रीठा साहिब जा रही यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त।

(बस में लगभग 50 से 60 यात्री सवार थे)

उत्तराखंड (चंपावत) सोमवार, 19 जून 2023

धौंन से 1 किलोमीटर चंपावत की ओर रीठासाहिब जाने वाली बस सड़क में पलट गई है। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके के लिए रवाना हुआ तथा वहां पहुंचकर राहत और बचाव कार्य भी शुरू किया। बस में लगभग 50 से 60 यात्री सवार बताए जा रहे हैं। हालांकि किसी भी प्रकार की जानमाल की खबर नहीं है। सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक अमला मौके पहुंचकर राहत और बचाव कार्य किया। पुलिस से मिला जानकारी के अनुसार किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बस में लगभग 50 से 60 के बीच यात्री बताए जा रहे हैं।

कुछ गंभीर घायल है उन्हें तथा अन्य घायलों को जिला चिकित्सालय लाया जा रहा है। प्रशासन द्वारा यात्रियों को जिला मुख्यालय लाया गया। रेन बसेरा गौरलचौड़ में ठहराने की व्यवस्था की गई। घायलों का जिला चिकित्सालय चंपावत में इलाज चल रहा है। बस में सिख तीर्थयात्री सवार थे, जो रीठा साहिब जा रहे थे। अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा ने जिला चिकित्सालय चंपावत पहुंचकर घायलों हालचाल जाना।

Related post

error: Content is protected !!