Breaking News

भगवान बदरीविशाल के दर्शन कराने के लिए रिश्वत मांगी।

 भगवान बदरीविशाल के दर्शन कराने के लिए रिश्वत मांगी।
Spread the love

भगवान बदरीविशाल के दर्शन कराने के लिए रिश्वत मांगी।

(बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के कर्मचारी ने तीर्थ यात्री से मांगे ₹7000)

उत्तराखंड (बद्रीनाथ) शनिवार, 10 जून 2023

बदरीनाथ धाम की यात्रा में तेजी आई, वैसे ही पैसे लेकर भगवान बदरीविशाल के दर्शन कराने को दलाल सक्रिय हो गए। इससे तीर्थयात्रियों में गलत संदेश जा रहा है। इन्हीं घटनाओं पर नजर बनाये बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने अपने ही कर्मचारी को दर्शन कराने के नाम पर पैसे लेते रंगे हाथो पकड़ा।

तीर्थयात्रियों को बुलाया गया। जब मंदिर समिति के बदरीनाथ धाम प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी के कार्यालय में लगी CCTV में मंदिर समिति के सफाई हेड वीरू लाल छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश के तीर्थयात्रियों के पैसों का लेन-देन करते दिखाई दिया।

मंदिर समिति के अवर अभियंता गिरीश रावत ने इस वाकये की जानकारी प्रभारी अधिकारी को दी। मंदिर समिति अधिकारियो ने बिना देर किए तीर्थयात्रियों को बुलाया और सफाई हेड वीरू लाल से आमने-सामने बात कराई।

तीर्थयात्रियों ने लिखित आरोप लगाया कि, उक्त वीरूलाल द्वारा उनसे दर्शन करने के लिए 7000 नकद लिए है, जिस पर वीरू लाल मुकर गया, लेकिन सख्ती होते देख वीरू लाल ने सभी के सामने 7000 छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश के तीर्थयात्री राजीव भौंडेकर को वापस कर दिए। इसके बाद तीर्थयात्री ने पूरी घटना की शिकायत लिखित रूप से मंदिर समिति को दी है।

बदरीनाथ धाम प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी ने बताया कि, घटना का संज्ञान लेकर स्वच्छक हेड बीरू लाल पर विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की संस्तुति कर उच्च स्तर पर भेज दी गई है।

Related post

error: Content is protected !!