मोटर साईकिल मे सवार लड़कों ने झपट्टा मारकर मोबाइल लुटा। - Swastik Mail
Breaking News
जिलाधिकारी सविन बसंल द्वारा जिले में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सर्वसुलभ बनाने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा निरंतर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।मा.मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में बड़ा कदम: देहरादून जिला प्रशासन ने डिस्ट्रिक्ट प्लान से 54 आंगनबाड़ी केंद्र बनाए मॉडर्न प्ले स्कूल।मा.मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में संवेदनशील क्षेत्रों में बढ़ेगी निगरानी, मानव-वन्यजीव संघर्ष पर जिला प्रशासन अलर्ट।उत्तराखंड सामाजिक सम्मान सेवा ट्रस्ट ने किया वरिष्ठ पत्रकार सुशील चमोली का सम्मान ।युवा सेना अध्यक्ष सागर रघुवंशी के नेतृत्व में निजी व पब्लिक स्कूलों द्वारा शिक्षा के नाम पर हो रहे शोषण के विरुद्ध युवा सेना (शिव सेना) ने दिया SDM साहिबा स्मिता पवार जी को ज्ञापन।

मोटर साईकिल मे सवार लड़कों ने झपट्टा मारकर मोबाइल लुटा।

 मोटर साईकिल मे सवार लड़कों ने झपट्टा मारकर मोबाइल लुटा।
Spread the love

मोटर साईकिल मे सवार लड़कों ने झपट्टा मारकर मोबाइल लुटा।

(पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते गिरफ्तार किया) 

उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 18 नवंबर 2021 

देहरादून –  हरिपुर ने थाना सेलाकुई पर ईडी कंम्पनी से सेलाकुई ड्यूटी समाप्त करने के बाद एक युवती कमरे पर हरिपुर जा रही थी, जैसे ही सिडकुल गेट के पास उसने अपना मोबाईल फोन बैग से बात करने के लिए निकाला तो अचानक पीछे से एक मोटर साईकिल मे सवार तीन लडके आये और हाथ से उसका मोबाईल फोन छीन कर भाग गये।

लिखित तहरीर पर थाना सेलाकुई पर तत्काल अज्ञात मोटर साईकल सवार व्यक्तियों के विरुद्द सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। मोबाईल लूट की घटना के खुलासे के लिए थानाध्यक्ष सेलाकुई द्वारा तत्काल एक पुलिस टीम का गठन कर पुलिस टीम को थाना क्षेत्र में रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे ससीटीवी कैमरौ को खंगालते हुए मुखबिर तंत्र को लगाया गया।

गुरुवार की प्रात: मे ही  पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान घटना करने वाले अभियुक्त शाहिब उम्र 19 वर्ष,अनीश उम्र 20 वर्ष तथा एक विधि विवादित किशोर को सेलाकुई क्षेत्र फार्मासीटी DPSG चौक के पास से लूटे गये मोबाईल ओप्पो व घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया। इन से बरामद हुआ एक एंड्रॉयड मोबाईल फोन ओप्पो कंम्पनी कीमती 24000/- रुपये,घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकल संख्या Uk07T- 8518 bajaj xcd अभियुक्त से पूछताछ मे प्रकाश मे आया कि अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है। तथा नशेड़ी किस्म के है, जो अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए उठाई गिरि एवं लूटपाट की घटना को अंजाम देते है, जो मौका पाकर अकेली महिलाओ से राह चलते अंधेरे और एकांत मे मोबाईल आदि छीनने की घटनाओ को अंजाम देते है।

Related post

error: Content is protected !!