मोटर साईकिल मे सवार लड़कों ने झपट्टा मारकर मोबाइल लुटा।
मोटर साईकिल मे सवार लड़कों ने झपट्टा मारकर मोबाइल लुटा।
(पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते गिरफ्तार किया)
उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 18 नवंबर 2021
देहरादून – हरिपुर ने थाना सेलाकुई पर ईडी कंम्पनी से सेलाकुई ड्यूटी समाप्त करने के बाद एक युवती कमरे पर हरिपुर जा रही थी, जैसे ही सिडकुल गेट के पास उसने अपना मोबाईल फोन बैग से बात करने के लिए निकाला तो अचानक पीछे से एक मोटर साईकिल मे सवार तीन लडके आये और हाथ से उसका मोबाईल फोन छीन कर भाग गये।
लिखित तहरीर पर थाना सेलाकुई पर तत्काल अज्ञात मोटर साईकल सवार व्यक्तियों के विरुद्द सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। मोबाईल लूट की घटना के खुलासे के लिए थानाध्यक्ष सेलाकुई द्वारा तत्काल एक पुलिस टीम का गठन कर पुलिस टीम को थाना क्षेत्र में रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे ससीटीवी कैमरौ को खंगालते हुए मुखबिर तंत्र को लगाया गया।
गुरुवार की प्रात: मे ही पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान घटना करने वाले अभियुक्त शाहिब उम्र 19 वर्ष,अनीश उम्र 20 वर्ष तथा एक विधि विवादित किशोर को सेलाकुई क्षेत्र फार्मासीटी DPSG चौक के पास से लूटे गये मोबाईल ओप्पो व घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया। इन से बरामद हुआ एक एंड्रॉयड मोबाईल फोन ओप्पो कंम्पनी कीमती 24000/- रुपये,घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकल संख्या Uk07T- 8518 bajaj xcd अभियुक्त से पूछताछ मे प्रकाश मे आया कि अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है। तथा नशेड़ी किस्म के है, जो अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए उठाई गिरि एवं लूटपाट की घटना को अंजाम देते है, जो मौका पाकर अकेली महिलाओ से राह चलते अंधेरे और एकांत मे मोबाईल आदि छीनने की घटनाओ को अंजाम देते है।