कालसी में यूटिलिटी वाहन पर पहाड़ से बोल्डर गिरा।
कालसी में यूटिलिटी वाहन पर पहाड़ से बोल्डर गिरा।
(दो व्यक्तियों की मृत्यु एवं 04 घायल)
उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 15 जुलाई 2023 
ग्राम दोऊ, खत-बिसाहल, तहसील कालसी सीमान्तर्गत 11 जुलाई को तुनिया के समीप हरिपुर कोटी ईच्छाड़ी मोटर मार्ग पर एक यूटिलिटी वाहन संख्या-UKCA-0397 पर पहाड़ से बोल्डर गिरने के कारण उसमें सवार दो व्यक्तियों की मौके पर मृत्यु एवं 04 व्यक्ति घायल हुए है। मृतकों का नियमित पुलिस कालसी द्वारा पंचायत नागा मूर्तिव कर शव पोस्टमार्टम हेतु भेजे गए है जबकि घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी विकासनगर भेजा गया है। उक्त वाहन के दुर्घटना के कारणों की मजिस्ट्रेट जांच हेतु जिलाधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती सोनिका ने उप जिला मजिस्ट्रेट कालसी को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।