बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और संगीतकार बप्पी लहिरी का निधन।
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और संगीतकार बप्पी लहिरी का निधन।
(काफी समय से बीमार चल रहे थे)
मुम्बई, बुधवार, 16 फरवरी 2022
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और संगीतकार बप्पी लहिरी का मुंबई में जुहू के क्रिटी केयर अस्पताल में निधन हो गया है बप्पी लहरी की उम्र 69 साल थी। बप्पी लहरी का निधन रात करीब 11 बजे हुआ।बप्पी लहिरी पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज क्रिटी केयर अस्पताल में चल रहा था।पिछले साल बप्पी दा को कोरोना वायरस भी हुआ था। लहरी एक महीने से लिए अस्पताल में भर्ती थे गत सोमवार को उन्हें छुट्टी दे दी गई थी। लेकिन मंगलवार को उनकी तबीयत फिर बिगड़ गई और उनके परिजन उन्हें अस्पताल लेकर गये । अस्पताल के निदेशक डॉ दीपक नामजोशी ने पीटीआई को बताया कि उन्हें कई स्वास्थ्य समस्याएं थीं। आधी रात से कुछ समय पहले ओएसए (ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया) के कारण उनकी मृत्यु हो गई।
बप्पी लहिरी को सोना पहनना और हमेशा चश्मा लगाकर रखना बेहद पसंद था. गले में सोने की मोटी-मोटी चेन और हाथ में बड़ी-बड़ी अंगूठियां समेत सोने के ढेर सारे गहने पहनना उनकी पहचान थी।बप्पी लहिरी को बॉलीवुड का पहला रॉक स्टार सिंगर भी कहा जाता है। बप्पी लहिरी के दो संतान हैं।