बॉलीवुड कलाकार लिटिल चैम्प सोमांश सिंह डंगवाल ने एकबार फिर से तहलका मचाया। - Swastik Mail
Breaking News

बॉलीवुड कलाकार लिटिल चैम्प सोमांश सिंह डंगवाल ने एकबार फिर से तहलका मचाया।

 बॉलीवुड कलाकार लिटिल चैम्प सोमांश सिंह डंगवाल ने एकबार फिर से तहलका मचाया।
Spread the love

बॉलीवुड कलाकार लिटिल चैम्प सोमांश सिंह डंगवाल ने एकबार फिर से तहलका मचाया।

(आईपीएल मे कमेंट्री करते हुवे नजर आये)

उत्तराखंड (रामनगर) सोमवार, 03 जून 2024

बॉलीवुड कलाकार शहर रामनगर के लिटिल चैम्प सोमांश सिंह डंगवाल नें एकबार फिर से तहलका मचा दिया है, ये छोटा नन्हा कलाकार अपनी कलाकारी और मेहनत के बल पर बड़ो बड़ो को नाको चने चबवा रहा है, बॉलीवुड डांस से एंट्री के बाद सोमांश नें अपनें करियर पर लगातार बढ़त ही बनायीं हुई है, अभी कुछ ही दिन बीते वह क्रिकेट की दुनिया मे आईपीएल मे कमेंट्री करते हुवे नजर आये थे, और अब आगे बढ़ते हुवे ये छोटे लिटिल चैम्प बिना क्रिकेट खेले वर्ल्ड कप 2024 मे कमेंट्री करके फिर से धमाल मचाने को तैयार हो गए है।

सोमांश की जितनी तारीफे की जाये कम है, क्योंकि बॉलीवुड मे केरियर बनाने वाले जो लोग सपने मे सोचते है,वो सोमांश पहले ही कर डालते है,उनके पिता भुवन सिंह डंगवाल जो की नीवर्तमान सभासद है उनके द्वारा बताया गया की पहले सोमांश कलर्स टीवी के साथ काम कर रहे थे, अब वह स्टार स्पोर्ट्स के साथ काम कर रहा है, सोमांश आज़ केवल मेरा ही बेटा नहीं,ज़ब से वह बॉलीवुड मे काम कर रहा है,वो इस शहर और प्रदेश का बेटा बन गया, हमें उस पर गर्व है,और सबसे ज्यादा खुशी तब होती है,जब कई कार्यक्रमो मे हमें सोमांश के नाम से जाना जाता है,लोग बधाईया देते है या सोमांश की वजह से हमारा भी मान सम्मान होता है,और एक पिता होने के नाते यह हमेशा गौरव का पल है,सोमांश बचपन से ही प्रतिभाशाली बालक रहा है, जितना वह अपनें काम के लिए समर्पित है,उतना ही वह पढ़ाई,खेल कूद और अन्य एक्टिविटी मे भी प्रतिभाग करता है।

आज़ हमें ही नहीं अपितु पुरे सगे संबंधियों, शहर वासियो व प्रदेशवासियो को सोमांश पर गर्व है, हम सभी उसकी उज्जवल भविष्य हेतु प्रार्थना करते है। आज़ जब से हमें पता लगा की वह वर्ल्ड कप मे कमेंट्री कर रहा है,परिवार मे सभी ख़ुश है और उन्हें लोगो की बधाईया मिल रही है।

Related post

error: Content is protected !!