बॉबी धामी का भारतीय सीनियर हॉकी टीम में चयन।
बॉबी धामी का भारतीय सीनियर हॉकी टीम में चयन।
(पूर्व छात्र रहे हैं महाराणा प्रताप स्पोटर्स कॉलेज देहरादून के)
उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 10 जनवरी 2024
आज हॉकी खिलाड़ी बॉबी धामी का भारतीय सीनियर हॉकी टीम में चयन हो गया है। बॉबी धामी महाराणा प्रताप स्पोटर्स कॉलेज देहरादून के पूर्व छात्र रहे हैं।महाराणा प्रताप स्पोटर्स कॉलेज में खुशी है वहां सभी ने बॉबी धामी को शुभकामनाएं दी।
इनके प्रशिक्षक रहे श्री सुरेश बौंठियाल ईनाम श्री पंकज रावत को बधाई-राजेश ममगाईं,प्रधानाचार्य,महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज,देहरादून