Breaking News

चाय बनाते गैस सिलेंडर में रिसाव से सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट।

 चाय बनाते गैस सिलेंडर में रिसाव से सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट।
Spread the love

चाय बनाते गैस सिलेंडर में रिसाव से सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट।

(मकान जलकर हुआ स्वाहा,परिवार के लोग बाल-बाल बचे)

राजस्थान (नागौर) शुक्रवार, 30 दिसंबर 2022

जिले के परबतसर के निकटवर्ती गांव रघुनाथपुरा में आज गैस सिलेंडर भभकने से एक मकान जमींदोज हो गया। हादसे में परिवार के लोग बाल-बाल बच गए। हादसा दोपहर 3 बजे हुआ, जब किसान जोराराम मेघवाल चाय बना रहे थे। गैस सिलेंडर अचानक फट जाने से किसान का मकान पूरी तरह जल गया। हादसे की जानकारी मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग की लपटें तेज होने के कारण करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

घर में रखा पूरा सामान जल गया जिसकी कीमत 3 लाख रुपए बताई जा रही है। वहीं मौके पर पहुंचे सरपंच प्रतिनिधि कृपाराम धेडू ने पटवारी को भी मौका रिपोर्ट के लिए बुलाया। किसान जोराराम मेघवाल अपनी पत्नी एवं 5 बच्चों के साथ घर में रहते हैं। हादसे में किसान परिवार की नकदी, गहने, फसल एवं अन्य सामान जलकर खाक हो गया। सरपंच प्रतिनिधि कृपाराम धेडू ने प्रशासन के अधिकारियों से फोन पर बात कर पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की है। शाम को गैस एजेंसी के प्रतिनिधि भी पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

Related post

error: Content is protected !!