बीजेपी के नैनीताल जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के घर हुये धमाके। - Swastik Mail
Breaking News
युवा सेना अध्यक्ष सागर रघुवंशी के नेतृत्व में निजी व पब्लिक स्कूलों द्वारा शिक्षा के नाम पर हो रहे शोषण के विरुद्ध युवा सेना (शिव सेना) ने दिया SDM साहिबा स्मिता पवार जी को ज्ञापन।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में जनपद देहरादून में SIR  के अंतर्गत विधानसभावार चल रही मैपिंग कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।सार्वजनिक सुविधाओं के लिए रात में सर्शत सड़क खुदाई की अनुमति, क्यूआरटी करेगी मानकों की निगरानी।उत्तराखंड के 307 किसानों ने कृषि अवसंरचना निधि (एआईएफ) योजना का उठाया लाभ: कृषि राज्य मंत्री श्री रामनाथ ठाकुर।देहरादून समाज कल्याण विभाग की पहलः अंतर-पीढ़ीगत संवाद को मिलेगी नई उड़ान, वरिष्ठ और युवा जुड़ेंगे अनुभव से।

बीजेपी के नैनीताल जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के घर हुये धमाके।

 बीजेपी के नैनीताल जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के घर हुये धमाके।
Spread the love

बीजेपी के नैनीताल जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के घर हुये धमाके।

घर का सामन क्षतिग्रस्त, सदस्य सुरक्षित) 

 उत्तराखंड (नैनीताल) बुधवार, 15 सितंबर 2021

रात बीजेपी के नैनीताल जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के घर हुए धमाके के मामले में पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी हैं। डीआईजी कुमाऊं, एसपी सिटी, सीओ समेत फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम में आज घटनास्थल का निरीक्षण किया, मौके से फॉरेंसिक टीम में सैंपल इकट्ठा कर जांच के लिए भेज दिए हैं।

इसके अलावा धमाके की घटना कैसे हुई इसकी बारीकी से जांच की जा रही है, और हर पहलू को ध्यान में रखा जा रहा है, डीआईजी कुमाऊ के मुताबिक अभी किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी जब तक फॉरेंसिक के अलावा भौतिक तथ्यों की रिपोर्ट सामने नहीं आ जाती।

कल देर रात बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के घर तेज धमाका हुआ जिससे घर का सामान और दरवाजे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हालांकि घर के सभी सदस्य पूरी तरह से सुरक्षित हैं.

जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के घर हुए धमाकों की घटना को लगभग 16 घंटे से ऊपर बीत चुके हैं लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक कोई ऐसा सुराग नहीं लगा है जिसके तहत यह दावा किया जा सके कि यह कारण रहा है धमाकों का। पुलिस का कहना है कि अभी जांच जारी है।

Related post

error: Content is protected !!