Breaking News

पुलिस ने ब्लैक फंगस के इंजेक्शन का कलाबाजारों का गैंग का पर्दाफाश किया ।

 पुलिस ने ब्लैक फंगस के इंजेक्शन का कलाबाजारों का गैंग का पर्दाफाश किया ।
Spread the love

पुलिस ने ब्लैक फंगस के इंजेक्शन का कलाबाजारों का गैंग का पर्दाफाश किया । 

उत्तर प्रदेश 

कमिश्नर डी के ठाकुर की वजीर गंज पुलिस ने पहला ब्लैक फंगस के इंजेक्शन का कलाबाजारों का गैंग पकड़ा। कलाबाजारोयो का राममनोहर लोहिया और केजीएमयू से जुड़े तार।स्वस्थ विभाग के और भी कई चेहरे हो सकते है बेनकाब।ब्लैक फंगस के इंजेक्शन लाइपोजोमल इन्पोटेरिनसिन बी के कलाबाजारो को दबोचा।केजीएमयू 2 संविदा कर्मचारी इमरान सिद्दीकी,आरिफ, भी शामिल थे ब्लैक फंगस इंजेक्शन की कालाबाजारी में।ब्लैक फंगस इंजेक्शन का कालाबाजारी करने वाला 2012 से 2017 तक एरा में एमबीबीएस डाक्टर था उसके बाद राम मनोहर लोहिया में रेजिडेंस डाक्टर है वामिक हुसैन।बलबीर सिंह चिनहट ट्रामा सेंटर में फरमा सिस्ट कर रहा है लखनऊ से।गैंग बना कर करते थे ब्लैक फंगस इंजेक्शन की कालाबाजारी।18 रेमडिसिवर इंजेक्शन भी पुलिस ने बरामद किए है।8 मोबाइल , एक केया सेल्टाज, 16070/ रुपए भी बरामद किए।डीसीपी दिवेश पाण्डे,एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में,एसीपी विजय राज मार्गदर्शन में थाना प्रभारी धंजय पाण्डे की पुलिस टीम को मिली सफलता।कमिश्नर डी के ठाकुर ने पकड़ने वाली टीम को 20000/ रुपए का इनाम घोषित किया है।

Related post

error: Content is protected !!