रुद्रप्रयाग के सभी बूथों पर भाजपा कार्यकताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई।
रुद्रप्रयाग के सभी बूथों पर भाजपा कार्यकताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई।
सभी बूथों पर सुना गया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम को।
उत्तराखंड (रुद्रप्रयाग) रविवार, 25 दिसंबर 2022
आज जनपद के प्रत्येक बूथ पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई जी के जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में बड़ी धूमधाम से मनाया गया । तदोपरांत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में से एक कार्यक्रम मन की बात को भी प्रत्येक बूथ पर सुना गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वरिष्ठ पदाधिकारियों को जिला संयोजक ,सह संयोजक मंडल संयोजक एवं बूथ संयोजक के रूप में जिम्मेदारियां दी गई । 
जिला अध्यक्ष महावीर सिंह पवार ने पार्टी कार्यालय गुलाब राय रुद्रप्रयाग में निवर्तमान जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, पूर्व जिला अध्यक्ष विजय कपरवान, जिला उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के ज़िला संयोजक अरुण चमोली, जिला महामंत्री भारत भूषण भट्ट, ,नगर मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र रावत,जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र जोशी ,पूर्व महामंत्री अजय सेमवाल भाजयुमो जिला अध्यक्ष विकास डिमरी , कार्यालय मंत्री सुनील नौटियाल, व्यापार संघ अध्यक्ष मोहन सेमवाल, हरि सिंह बिष्ट, सुंदरमणी गोस्वामी आदि पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम में शिरकत करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की ।इस दौरान जिला अध्यक्ष महावीर पवार ने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी के कारण पार्टी आज शीर्ष पर पहुंची है। उत्तराखंड राज्य निर्माण उन्हीं की देन है। हमें उनके आदर्शों पर चलकर पार्टी को मजबूत कर आगे बढ़ना है। 
जिला प्रभारी ऋषि कंडवाल ने गुप्तकाशी मंडल के गुप्तकाशी बूथ पर जिला महामंत्री विनोद देवशाली , कार्यक्रम के जिला सह संयोजक वेदप्रकाश जमलोकी , केदारनाथ नगर सलाहकार समिति के अध्यक्ष देवप्रकाश सेमवाल, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कुंवरी बर्त्वाल ,पूर्व प्रमुख उखीमठ ममता नौटियाल,जिला उपाध्यक्ष विजय लक्ष्मी पवार, महिला मोर्चा जिला महामंत्री सुमन जमलौकी आदि पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाते हुए प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम मन की बात कार्यक्रम को सुना ।इस अवसर पर उन्होने कहा की आज अटल बिहारी वाजपेय की दूरदृष्टि उनकी मेहनत ईमानदारी और निष्ठा एंव समर्पण से आज देश नई ऊँचाई तक गया है। सभी पार्टी कार्यकर्ता को उनके आर्दशों पर चलते हुए पार्टी को निरन्तर आगे बढाना है।
रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने रुद्रप्रयाग नगर मंडल के अंतर्गत पुनाड बूथ पर जिला मीडिया प्रभारी सतेन्द्र बर्त्वाल, शालिनी गोस्वामी, मंजू धर्मवान ,मोहन सिंह बिष्ट ,अमित प्रदाली आदि पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ सुशासन दिवस को मनाते हए मन की बात कार्यक्रम को सुना ।
अध्यक्ष जिला पंचायत अमर देई शाह एवं प्रदेश सह मीडिया प्रभारी कमलेश उनियाल ने डॉ संजय राणा, राजेंद्र सजवाण आदि पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओं के साथ जखोली मंडल के गोरती बूथ पर अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाते हुए मन की बात कार्यक्रम को सुना।
सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने मंडलों के बूथों पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई जी के जन्म दिवस को मनाते हुए प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम मन की बात कार्यक्रम को सुना।