Breaking News
नैनीताल के सेंट लॉरेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर आधारित 2 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी और जागरुकता अभियान की शुरुआत की।महालेखाकार उत्तराखंड ने जीपीएफ अदालत का किया आयोजन।उत्तराखंड गौ सेवा आयोग के मा. अध्यक्ष डॉ. पं. राजेन्द्र अणथ्वाल की अध्यक्षता में गौ सेवा आयोग की कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई।मा0 मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन का प्रोजेक्ट आटोमेटेड पार्किंग; ‘‘सखी कैब’’ बेड़े में जल्द जुड़ेंगे 06 अतिरिक्त ईवी वाहन; आरएफपी अपलोड।जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा स्थापित राजकीय “मॉडल नशा मुक्ति केंद्र” के संचालन के सम्बन्ध में बैठक ली।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी के मजबूत नेतृत्व में 2027 में भी बनेगी सरकार।

 बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी के मजबूत नेतृत्व में 2027 में भी बनेगी सरकार।
Spread the love

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी के मजबूत नेतृत्व में 2027 में भी बनेगी सरकार।

(पार्टी के कार्यकर्त्ता ही पार्टी की शक्ति (ताकत )है ::::: प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट)

उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार, 07 अप्रैल 2025

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्त्ता ही पार्टी की शक्ति (ताकत )है ये कार्यकर्त्ताओ का समर्पण था कि लोकसभा चुनाव के दौरान पाँच कि पाँच सीटें बीजेपी विजय रही और अब 2027में आने वाले विधानसभा चुनाव में भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में तीसरी बार प्रदेश में सरकार बनाएंगी स्थापना दिवस समारोह में पार्टी कार्यकर्त्ताओ कों शुभ कामनाये देते हुए भट्ट ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कुछ राज्यों में सीटें कम हुई थी लेकिन उत्तराखंड में ये कार्यकर्त्ताओ का सामर्थ्य था कि पार्टी एक बार पुनः पाँच की पाँच सीटों पर विजयी रही उन्होंने पंचायत चुनावों की ओर ध्यान खींचते हुए कहा कि जल्द ही पंचायत चुनाव भी होने वाले है इस चुनाव में भी कोशिश कर रहें है कि सारे ब्लॉक् प्रमुख, ओर जिला पंचायत सदस्य ओर अध्यक्ष भी बीजेपी कार्यकर्त्ता ही बने भट्ट ने कहा कि स्थापना दिवस समारोह के तहत पार्टी स्तर परआगामी 13अप्रैल तक कार्यक्रम निरंतर जारी रहेंगे पार्टी के प्रथामिक सदस्य बने लोगों के निवास पर जा कर कमल निशान पार्टी ध्वज (झंडा ) कों फ़हराया जाएगा।

Related post

error: Content is protected !!