Breaking News
राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह के अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री जी के प्रस्तावित के दृष्टिगत डीएम ने अपनी कोर टीम संग बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया यूनिटी मार्च वॉकथॉन का शुभारंभ, सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि।नैनीताल के सेंट लॉरेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर आधारित 2 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी और जागरुकता अभियान की शुरुआत की।महालेखाकार उत्तराखंड ने जीपीएफ अदालत का किया आयोजन।उत्तराखंड गौ सेवा आयोग के मा. अध्यक्ष डॉ. पं. राजेन्द्र अणथ्वाल की अध्यक्षता में गौ सेवा आयोग की कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई।

श्री सतपाल महाराज जी के जन्म दिवस पर पर भाजपा जिला संगठन रुद्रप्रयाग ने उन्हें बधाई दी। 

 श्री सतपाल महाराज जी के जन्म दिवस पर पर भाजपा जिला संगठन रुद्रप्रयाग ने उन्हें बधाई दी। 
Spread the love

श्री सतपाल महाराज जी के जन्म दिवस पर पर भाजपा जिला संगठन रुद्रप्रयाग ने उन्हें बधाई दी। 

(सतपाल महाराज समग्र विकास के संवाहक है) 

उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार, 21 सितंबर 2021

उत्तराखंड सरकार के वरिष्ठ काबीना मंत्री (प्रभारी मंत्री रुद्रप्रयाग – चमोली) विश्वविख्यात आध्यात्मिक गुरू श्री सतपाल महाराज जी के जन्म दिवस पर पर भाजपा जिला संगठन रुद्रप्रयाग ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए बाबा श्री केदारनाथ जी से उन के दीर्घायु एवं यशस्वी जीवन की कामना की ।

जिला अध्यक्ष दिनेश उनियाल ,जिला प्रभारी शैलेन्द्र बिष्ट गढ़वाली , विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी ,अध्यक्ष जिला पंचायतज अमरदेई शाह ने एक संयुक्त बयान ने कहा कि श्री सतपाल महाराज समग्र विकास के संवाहक है। वे एक राजनेता के साथ साथ विश्व विख्यात आध्यात्मिक गुरु भी है। जहां राजनेता के रूप में रुप मे वे जनसेवा कर रहे है । वही विश्व भर में अध्यात्म का ज्ञान देकर विश्व भर में आध्यात्म का प्रचार प्रचार कर रहे हैं ।

शुभकानाएं देने वालो में भाजपा जिला अध्यक्ष रुद्रप्रयाग दिनेश उनियाल , जिला प्रभारी रुद्रप्रयाग शैलेन्द्र सिंह बिष्ट गढ़वाली ,रुद्रप्रयाग विधानसभा से विधायक भरत सिंह चौधरी ,अध्यक्ष जिला पंचायत अमरदेई शाह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय कपरवान ,दिनेश बगवाड़ी ,महाबीर पंवार , जिला महामंत्री विक्रम कंडारी ,अनूप सेमवाल ,भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष वचन सिंह रावत ,वाचस्पति सेमवाल ,शकुंतला जगवाण, पूर्व विधायक शैला रानी रावत ,आशा नौटियाल , पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत विक्रम पटवाल , चंडी प्रसाद भट्ट , भाजपा के वरिष्ठ , अशोक खत्री , डॉ.आशुतोष किमोठी , बीना बिष्ट ,ममता नोटियाल ,हेमा पुष्पाण , राकेश नौटियाल , दरम्यान जख्वाल , अजय सेमवाल ,देवस्थानम बोर्ड के सदस्य श्रीनिवास पोस्ती , अध्यक्ष नगर पंचायत केदारनाथ सलाहकार समिति देवप्रकाश सेमवाल ,अध्यक्ष नगर पंचायत अगस्त्यमुनि अरुणा बेंजवाल ,अध्यक्ष नगर पंचायत विजय राणा, ब्लॉक प्रमुख उखीमठ श्वेता पांडेय जनपद रुद्रप्रयाग के सभी मंडलो के समस्त सम्मानित मंडल अध्यक्षो , विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्ष कुंवरी बर्त्वाल ,विकास डिमरी , कुंवर लाल सत्यार्थी , मातबर सिंह बिष्ट , अरविंद गोस्वामी ,अब्दुल रहीम ,जिला मीडिया प्रभारी सतेन्द्र बर्त्वाल , बुद्धिबल्लभ थपलियाल , पंकज कपरवान आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Related post

error: Content is protected !!